माँ तुझे प्रणाम:युवाओं को देश की सीमाओं की यात्रा

माँ तुझे प्रणाम:युवाओं को देश की सीमाओं की यात्रा

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिये हैं कि माँ तुझे प्रणाम योजना में अधिक से अधिक युवाओं को देश की सीमाओं की यात्रा पर भेजा जाये। वर्षा ऋतु एवं परीक्षा के माहों को छोड़कर केलेण्डर बनाकर वर्ष भर नियमित रूप से यात्राएँ भेजी जायें। श्री चौहान आज योजना की समीक्षा कर रहे थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि योजना का उद्देश्य युवाओं में देश भक्ति का जजबा बढ़ाना है। उन्होंने योजना के जरिये सीमावर्ती क्षेत्रों की यात्रा कर लौटे युवाओं के साथ चर्चाओं का स्मरण किया। बताया कि यात्रा से लौटने के बाद व्यक्ति में एक नया जोश और जज़्बा, सैनिकों के प्रति सम्मान और राष्ट्र-प्रेम का भाव पैदा होता है। उन्होंने योजना में विभिन्न क्षेत्रों की मेधावी प्रतिभाओं को यात्रा पर जाने का अवसर दिए जाने की जरूरत बतलाई। श्री चौहान ने पारदर्शी प्रक्रिया बनाकर बड़ी संख्या में युवाओं विशेष कर किशोर-किशोरियों को शामिल करने के लिये कहा। सीमा सुरक्षा बल के साथ ही इन्डो-तिब्बत पुलिस और थल सेना के साथ समन्वय कर नये स्थलों को भी चिन्हित करने के लिये कहा।

बैठक में बताया गया कि इस वर्ष 2014-15 में 73 सदस्यीय युवतियों का दल मार्च के अंतिम सप्ताह में यात्रा पर भेजा जायेगा। योजना में जम्मू-कश्मीर में कारगिल, लेह द्रास, आर.एस.पुरा, पंजाब में हुसेनीवाला, बाघा बार्डर, राजस्थान में लोगोंवॉल, तानोत माता का मंदिर, केरल में कोच्चि की यात्राएँ की गई।

बैठक में मुख्य सचिव श्री अंटोनी डिसा, मुख्यमंत्री के विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी श्री राजीव टंडन, खेल एवं युवा कल्याण सचिव श्री अमित राठौर और संचालक श्री उपेन्द्र जैन भी उपस्थित थे।

Related post

माँ  बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

माँ बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

300 रूपये किलो और मशीनी स्क्रैप पापड़ 200 रूपये किलो।  कच्चा पैक  कम से कम 1 किलो…
जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

Bulletin of the Atomic Scientists—————-जब हम जलवायु परिवर्तन के बारे में सोचते हैं, तो हमारे दिमाग…
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

मुंबई (रायटर) – केंद्रीय बैंक के आंकड़ों से पता चलता है कि नवंबर में भारतीय बैंकों…

Leave a Reply