माँ कंकाली कृषि समूह का वार्षिक टर्न ओव— 4 करोड़ रुपये

माँ कंकाली कृषि समूह का वार्षिक टर्न ओव—  4 करोड़ रुपये

भोपाल :(ऋषभ जैन)———— उमरिया जिले के घुनघुटी एवं शहडोल जिले के विचारपुर क्षेत्र में किसानों ने शासकीय सहायता से सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में नये कीर्तिमान स्थापित किये हैं। किसानों द्वारा उत्पादित टमाटर और अन्य सब्जियां ट्रकों में भरकर दिल्ली, बैंगलोर और देश के अन्य बड़े बाजारों में पहुँचाई जा रही है जिससे किसानों को सीधा लाभ मिल रहा है।

शहडोल जिले के प्रगतिशील किसान पवन मिश्रा ने इसकी शुरूआत पहले शहडोल जिले के विचारपुर और सिंदुरी क्षेत्र से की। उन्होने उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों की सलाह पर आज से 10 वर्ष पूर्व ग्राम सिंदुरी और विचारपुर में 10 एकड़ भूमि पर टमाटर की खेती की शुरूआत की थी।

टमाटर की उन्नत खेती के लिये कृषि और उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों द्वारा उन्हें तकनीकी मार्गदर्शन दिया गया। साथ ही ड्रिप एरीगेशन के लिये 5 लाख रूपये की राशि बैंक के माध्यम से उन्हें मुहैया कराई गई।

टमाटर की अच्छी मांग के कारण उन्हें निरंतर लाभ होता गया। उन्होने बाद में टमाटर के साथ मिर्ची, लौकी, खीरा, बरबटी, आलू, लहसुन और प्याज की खेती प्रारंभ की। सब्जियों की खेती करने से काफी लाभ के कारण उन्होने अन्य किसानों को भी समूह बनाकर सब्जी की खेती करने की सलाह दी।

पवन की समझाईश पर उमरिया जिले के 8 किसानों ने माँ कंकाली कृषि समूह का बनाया और घुनघुटी क्षेत्र में लगभग 125 एकड़ भूमि पर सब्जी की उन्नत खेती करने की कार्य-योजना बनाई।

निरंतर सजगता एवं कृषि वैज्ञानिकों की सलाह के कारण शहडोल संभाग की ग्राम पंचायत सिंदुरी, विचारपुर और घुनघुटी में किसानों ने सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित किये हैं। माँ कंकाली कृषि समूह के किसानों के सब्जी उत्पादन का वार्षिक टर्न अब ओवर लगभग 4 करोड़ रूपये हो गया है।

शहडोल संभाग का टमाटर देश की प्रमुख सब्जी मंडियों तक पहुँच रहा है। क्षेत्र के लगभग 200 लोगों को इस समूह में रोजगार मिला है। शहडोल संभाग के अन्य किसान भी सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में आगे आ रहे हैं।

Related post

चुनाव परिणाम : सत्ता पक्ष को फिर मिला जनादेश

चुनाव परिणाम : सत्ता पक्ष को फिर मिला जनादेश

सुरेश हिंदुस्तानी– देश के दो राज्यों के साथ कुछ राज्यों के उपचुनाव के परिणाम ने सत्ता…
सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)———-  कुछ सवाल एक नहीं, अनेक बार उठते रहे हैं, जैसे स्वतंत्रता के…
कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए  जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

बॉम्बे हाईकोर्ट ने नासिक जेल के जेलर पर कानून का उल्लंघन करते हुए और ऐसा करने…

Leave a Reply