- January 30, 2015
महिला-बाल विकास विभाग और विद्युत वितरण कम्पनी को नेशनल ई-गवर्नेंस अवार्ड
मध्यप्रदेश के महिला-बाल विकास विभाग तथा मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी को वर्ष 2014-15 के नेशनल ई-गवर्नेंस अवार्ड के लिये चुना गया है। यह पुरस्कार 30-31 जनवरी को गुजरात के गाँधीनगर में 18वीं ई-गवर्नेंस कान्फ्रेंस में दिये जायेंगे। महिला-बाल विकास विभाग की ‘अनमोल” परियोजना को ‘सीएटी-एक्स-इनोवेटिव यूज ऑफ आईसीटी बाई स्टेट गव्हर्नमेन्ट” श्रेणी में इस प्रतिष्ठित गोल्ड पुरस्कार के लिये चुना गया है। जवाहर बाल भवन की सदस्य सचिव और आयुक्त सशक्तिकरण श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव को यह पुरस्कार ग्रहण करने केन्द्रीय कार्मिक, जन-शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय के प्रशासनिक सुधार एवं जन-शिकायत विभाग द्वारा आमंत्रित किया गया है। मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी की ‘एसएमएस बेस्ड फेल्ड डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर इन्फर्मेशन एण्ड मेनेजमेंट सिस्टम” परियोजना को सिल्वर पुरस्कार के लिये चुना गया है। यह पुरस्कार भी 30-31 जनवरी को गाँधीनगर में चीफ जनरल मेनेजर (आई.टी.), कार्पोरेट ऑफिस श्री संजय श्रीवास्तव द्वारा ग्रहण किया जायेगा। |
|
दिनेश मालवीय |