• February 27, 2022

महिला को फटकार : पति सीमा पर , पत्नी होटल में : दुष्कर्म के आरोपी का जमानत से इनकार –सुप्रीम कोर्ट

महिला को फटकार : पति सीमा पर , पत्नी होटल में : दुष्कर्म के आरोपी का जमानत से इनकार –सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने आईटीबीपी जवान की पत्नी की याचिका पर सुनवाई की। इस दौरान कोर्ट ने कहा कि पति सीमा पर तैनात है और आप होटल में गुलछर्रे उड़ा रही हैं। महिला को फटकार लगाते हुए कोर्ट ने दुष्कर्म के आरोपी को जमानत देने के राजस्थान हाई कोर्ट के फैसले पर रोक लगाने से इनकार कर दिया।

कोर्ट ने पाया कि मामला सहमति संबंध का है।

जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस सूर्यकांत की पीठ ने मामले में सुनवाई करते हुए कहा कि अपने बच्चों को घर छोड़कर आपने पास के शहर के होटल में अलग कमरा लिया। आपने पति की गाढ़ी कमाई उड़ाई। सीमा पर तैनात उस बेचारे को तो पता भी नहीं होगा कि पत्नी उसके भेजे पैसे का क्या इस्तेमाल कर रही है?

पीठ के मुताबिक, आरोप-पत्र से लगता है कि मामला सहमति संबंध है। इसलिए हम हाई कोर्ट के दो दिसंबर 2021 के निर्णय में हस्तक्षेप नहीं करेंगे।

अधिवक्ता आदित्य जैन के माध्यम से दायर याचिका में महिला ने कोर्ट से कहा था कि आरोपी ने उससे कई बार दुष्कर्म किया और अब ब्लैकमेल कर पैसे मांग रहा है।

आरोपों के समर्थन में उसने बैंक स्टेटमेंट प्रस्तुत कर कहा कि हाईकोर्ट ने पीड़िता से पैसे लेने के तथ्य पर ध्यान नहीं दिया और आरोपी को यह कहते हुए जमानत दे दी कि आरोप-पत्र दाखिल हो चुका है।

आरोपी को दुष्कर्म और अनुसूचित जाति-जनजाति अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया था। महिला उसे मिली जमानत रद्द कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंची थी

Related post

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है?

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है?

डॉक्टर नीलम महेंद्र : वर्तमान  भारत जिसके विषय में हम गर्व से कहते हैं कि यह…
नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

कल्पना पांडे————-इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक आडंबरों, पाखंड…
और सब बढ़िया…..!   अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

और सब बढ़िया…..! अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

अतुल मलिकराम ——– सुख और दुःख, हमारे जीवन के दो पहिये हैं, दोनों की धुरी पर…

Leave a Reply