• January 7, 2020

महिला आशार्थियों के लिए एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता सहायता शिविर

महिला आशार्थियों के लिए एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता सहायता शिविर

जयपुर—- कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग की ओर से महिला आशार्थियों के लिए एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता सहायता शिविर उप-प्रादेशिक रोजगार कार्यालय जयपुर, विश्वविद्यालय रोजगार सूचना एवं मार्गदर्शन केन्द्र जयपुर एवं महिला रोजगार कार्यालय, जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में आईआईएस यूनिवर्सिटी, मानसरोवर जयपुर में 7 जनवरी, मंगलवार को 10ः00 बजे से लगाया जाएगा।

शिविर में रोजगार, स्वरोजगार, प्रशिक्षण, व्यावसायिक मार्गदर्शन व लोक कल्याणकारी योजनाओं से जुड़े सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थान व निजी कम्पनियां हिस्सा लेकर आगन्तुक आशार्थियों को मौके पर ही अपने संस्थान से संबंधित अवसराें की जानकारी प्रदान करने के साथ ही उनका इनके लिए चयन भी करेंगी।

इस अवसर पर सार्वजनिक क्षेत्र के आर.एस.एल.डी.सी, जिला उद्योग केन्द्र, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, औघोगिक प्रशिक्षण संस्थान, महिला-पुरूष आईटीआई, महिला रोजगार कार्यालय, अनुसूचित जाति-जन जाति अध्यापन सहमार्गदर्शन, निःशक्तजन पुनर्वास केन्द्र, क्षेत्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थान, उद्यमिता एवं प्रबंधन विकास संस्थान, ए.टी.डी.सी, नेहरु युवा केन्द्र आदि कार्यालय, संस्थान अपनी गतिविधियों की जानकारी देंगे।

बीमा, बैक, स्वास्थ्य, शिक्षा, वित्त, होटल, ऑटोमोबाइल, आई.टी/कम्प्यूटर, रिटेल बीपीओ, केपीओ, संस्थानों से संबंधित निजी क्षेत्राधीन संस्थान ः जेनपेक्ट, इन्फोसिस, टाटा स्ट्राइव, जीनस इन्फ्रास्टेकचर, यूरेका फोब्र्स, ऎजिस, होटल रेडिसन, होटल मेरियट, होटल लीमेरिडियन माईको बॉश, विपुलमोटर्स, के.एस.मोटर्स, अमोल फामर्ेंसी, जियोनी, जे.सी.बी., सिग्मा, आई.सी.आई.सी.आई. स्कील एकेडमी, एयू (आवास), एयू फाईनेंस बैंक, फोर्टिस हॉस्पीटल, टेलीपरफोमेर्ंस एवं अन्य संस्थान भी शिविर में हिस्सा लेंगे शिविर स्थल पर नियोजक अपनी मांग के अनुसार रोजगार, स्व-रोजगार, प्रशिक्षण के लिए पात्र आशार्थियों को प्रारम्भिक रूप से चयन कर लाभान्वित करेगे।

—-

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply