महिलाओं-बालिकाओं को विकास के हर संभव अवसर उपलब्ध

महिलाओं-बालिकाओं को विकास के हर संभव अवसर उपलब्ध

भोपाल : (बृजेन्द्र शर्मा)——–‘नमामि देवि नर्मदे”-सेवा यात्रा आज सुबह ग्राम जैत से रवाना होकर नजदीक के गाँव नांदनेर पहुँची। यात्रा के 101वें दिन नांदनेर में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान यात्रा में शामिल हुए।

नांदनेर में जन-संवाद में श्री चौहान ने कहा कि समाज में महिलाओं एवं बालिकाओं को आगे बढ़ने के लिये हर संभव अवसर उपलब्ध करवाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि महिलाओं को नौकरियों और स्थानीय निर्वाचन में आरक्षण देकर उन्हें आत्म-निर्भर बनाने में मदद की जा रही है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि नर्मदा सेवा यात्रा का मूल उद्धेश्य जल एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों में जागरूकता लाना है। साथ ही नशे से होने वाले दुष्प्रभाव और स्वच्छता के प्रति जन-जागरण और बेटियों के सम्मान को बनाये रखने के लिये नर्मदा सेवा यात्रा प्रारंभ की गई।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि नर्मदा नदी के दोनों तटों पर सघन वृक्षारोपण करवाया जायेगा। दोनों तट से 5-5 किलोमीटर क्षेत्र में शराब की दुकान आगामी 1 अप्रैल से बंद हो जायेगी। नर्मदा तट पर बसे शहरों में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाकर गंदे पानी को नर्मदा में मिलने से रोकने की व्यवस्था की जायेगी।

नर्मदा सेवा यात्रा का सीहोर जिले के ग्राम कुसुमखेड़ा एवं बम्हौरी में भी आगमन हुआ। स्थानीय ग्रामीणों ने यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

मध्प्रदेश वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत, वन विकास निगम के अध्यक्ष श्री गुरूप्रसाद शर्मा, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री शिव चौबे, मार्कफेड के अध्यक्ष श्री रमाकांत भार्गव, साध्वी सुश्री प्रज्ञा भारती और विधायक श्री विजयपाल सिंह भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने जैत में की बैठक

इसके पहले जैत में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने एक बैठक में नर्मदा सेवा यात्रा के ग्राम जैत आगमन के दौरान सफल कार्यक्रम के लिये विभिन्न विभागीय अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा की गई व्यवस्थाओं की सराहना की।

उन्होंने कहा कि भविष्य में भी नर्मदा सेवा यात्रा के प्रमुख उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिये सभी अधिकारी-कर्मचारियों को सतत प्रयास करने होंगे। उन्होंने जैत सहित अन्य ग्रामों में नर्मदा सेवा यात्रा की सफलता के लिये जन-प्रतिनिधियों और संतों का आभार प्रकट किया।

Related post

विधायक का आचरण “घृणित” और “विधायक के लिए अनुचित”  : सर्वोच्च न्यायालय

विधायक का आचरण “घृणित” और “विधायक के लिए अनुचित” : सर्वोच्च न्यायालय

सर्वोच्च न्यायालय ने विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक सुनील कुमार सिंह को बिहार विधान…
पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद को नौकरी के लिए जमीन घोटाले के सिलसिले में तलब

पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद को नौकरी के लिए जमीन घोटाले के सिलसिले में तलब

दिल्ली की एक अदालत ने पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद को नौकरी के लिए जमीन…
ज्ञानवापी मस्जिद का आगे का सर्वेक्षण  15 अप्रैल, 2025 तक स्थगित

ज्ञानवापी मस्जिद का आगे का सर्वेक्षण 15 अप्रैल, 2025 तक स्थगित

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद का आगे का…

Leave a Reply