महिलाओं के सर्वागींण विकास की योजना और परिणाम सराहनीय – भूटान

महिलाओं के सर्वागींण विकास की योजना और परिणाम सराहनीय – भूटान

जेंडर बजटिंग की अवधारणा, प्रक्रिया और प्रगति का अध्ययन करने आए भूटान केदल ने महिलाओं के सर्वागींण विकास के लिए बनी योजनाओं और उनके आए परिणामों की सराहना करते हुए यहाँ के राजनैतिक नेतृत्व और प्रशासनिक क्षमता की प्रशंसा की है। भूटान के नेशनल बजट के मुख्य बजट अधिकारी और दल के नेता ने यह विचार आज महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती माया सिंह से मुलाकात कर व्यक्त किए। इस मौके पर आयुक्त महिला सशक्तीकरण श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव भी उपस्थित थीं।

भूटान का 15 सदस्यीय दल आज सुबह भोपाल पहुँचा। यह दल भारत में जेंडर रेस्पांसिव बजटिंग की प्रक्रिया का अध्ययन करने आया है। देश में जेंडर बजटिंग में मध्यप्रदेश के प्रयास पूरे देश में अग्रणी हैं। इस दृष्टि से रोल मॉडल बने प्रदेश में किस तरह इस अवधारणा को कम समय में क्रियान्वित किया गया है इसके लिए यू.एन. वूमेन ने भूटान के दल को मध्यप्रदेश भेजा है।

दल प्रमुख श्री नामग्येल वांगचुक ने महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती सिंह से कहा कि उन्होंने जेंडर रेस्पांसिव बजट को लागू करने के प्रयासों को देखा। वे प्रभावित हैं कि कम समय में ही प्रदेश ने इस प्रक्रिया को अपनाया है। उन्होंने कहा कि उनका दल इस बात से भी बहुत खुश है कि यहाँ का राजनैतिक नेतृत्व महिलाओं के प्रति काफी संवेदनशील है। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं विशेषकर लाड़ली लक्ष्मी और शौर्या दल को उल्लेखनीय बताया। उन्होंने कहा कि सरकार की इच्छा शक्ति का ही परिणाम है कि आज प्रदेश महिलाओं के हित संरक्षण में पूरे देश में आगे है।

श्री वांगचुक ने कहा कि भूटान में जेंडर रेस्पांसिव बजटिंग को लागू करने के मामले में वे मध्यप्रदेश से सतत संवाद और सम्पर्क रखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इसे क्रियान्वित करने में जो चुनौतियाँ, नेटवर्किंग और अनुभव है वह मध्यप्रदेश के अलावा कहीं और नहीं मिल सकता। इसलिए वे चाहते हैं कि मध्यप्रदेश उनका मार्गदर्शन करे।

शौर्या दल से की मुलाकात

भूटान के अध्ययन दल ने अयोध्या नगर स्थित शांतिनगर और सतनामी नगर में गठित शौर्या दल के सदस्यों से मुलाकात की। उन्होंने शौर्या दल द्वारा किए गए कार्य की अवधारणा की सराहना करते हुए कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए समाज के सहयोग से किया जा रहा यह अभिनव प्रयास है। दल ने इसके पूर्व जेंडर बजटिंग का पॉवर प्रजेंटेशन भी देखा।

महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने भूटान से आए दल द्वारा महिलाओं के हित-संरक्षण के मामले में प्रदेश की प्रशंसा पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भूटान इस मामले में मध्यप्रदेश सरकार से जो भी सहयोग चाहेगा, दिया जाएगा। उन्होंने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि जेण्डर रेस्पांसिव बजट देश के 5 राज्य में ही बनाया जाता है। इनमें मध्यप्रदेश, उन दो राज्य में शामिल है जहाँ न केवल जेण्डर बजट बनता है बल्कि उसे विधान सभा में प्रस्तुत किया जाता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की महिलाओं को सामाजिक, राजनैतिक और आर्थिक ताकत दी है। इसके ठोस परिणाम भी आये हैं। उनकी सरकार का प्रयास है कि महिलाएँ पूरी दुनिया में ताकतवर सक्षम और स्वावलंबी बने।

मनोज पाठक

Related post

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें एकल शिक्षक

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें…

“वॉयस ऑफ लद्दाख”  / कश्मीर टाइम्स ——————-लद्दाख में गरीब तबके के लिए शिक्षा इतनी महंगी हो जाएगी…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए उनके…
सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

मुंबई : बांद्रा में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने सैफ अली खान पर हमले के मामले में…

Leave a Reply