- August 23, 2018
महिलाओं एवं बच्चों के लिए एक छत के नीचे सभी सुविधाएं-डीसी
रेवाड़ी ——-महिलाओं व बच्चों को एक छत के नीचे सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मॉडल टाउन स्थित बाल भवन में 3 विंडो शुरू की जाएंगी, जिसमें दो विंडो महिलाओं व बच्चों के लिए तथा एक विंडो सीएससी के रूप में खोली जाएगी। इन विंडो पर महिलाओं व बच्चों को दी जाने वाले सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। महिलाओं व बच्चों से संबंधित कोई भी योजना है तो वह उन्हें बाल भवन में ही उपलब्ध हो जाएगी। इसके लिए उन्हें अन्य जगह नहीं जाना पडेगा।
इस बैठक में कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास संगीता, सीएमओ डा. कृष्ण कुमार, जिला कल्याण अधिकारी नरेन्द्र, जिला बाल कल्याण अधिकारी वीरेन्द्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी रेणु बाला, कार्यकारी अभियंता हेमंत कुमार, ईओ एमसी मनोज यादव ने भाग लिया।