- February 2, 2017
महिलाऐं नशों व शराब के खिलाफ मतदान करें — बेलन ब्रिगेड
लुधियाना- बेलन ब्रिगेड की महिला कार्यकर्ताओं से भरी बस जब किसी गाँव मुहल्ले में जाकर चुनावों में वोटरों को मिलने वाले मुफ्त शराब व नशे के खिलाफ प्रचार आरंभ करती है तो सैंकड़ों महिलाऐं, बच्चे व नौजवान इर्द गिर्द इकट्ठे हो जाते है।
बेलन ब्रिगेड की राष्ट्रीय अध्यक्ष आर्किटेक्ट अनीता शर्मा ने कहा कि पंजाब के हर विधान सभा क्षेत्र में अनगिणत लोग नशों के शिकार है और उन्हें कई तरह के शरीरिक रोग लग चुके है इनमे ज्यादातर लोग किडनी व लीवर की बीमारी से ग्रस्त है और गरीबी के कारण नशेड़ी लोग अपना इलाज करने में असमर्थ है।
पंजाब के सरकारी अस्पतालों में अभी तक लीवर, किडनी व हार्ट जैसे के आपरेशन व इलाज की सुविधा उपलब्ध नही है। पंजाब में सबसे ज्यादा शराब का नशा करने वाले घरों में महिलाऐं दुखी है क्योंकि रात को अधिकतर पुरुष गाँव व मुहल्लों में खुले सरकारी शराब के ठेकों पर दारू पीकर,दिन भर की कमाई शराब में उजाड़ कर खाली हाथ घर लौटते है। कई बार तो बच्चे घर में राशन न होने के कारण भूखे ही सो जाते है।
अनीता शर्मा ने कहा है कि पंजाब सरकार शराब के टैक्स की कमाई से गरीबों के कल्याण के लिए योजनाए बनाती है। सरकार पहले गरीब लोगों को सरकारी ठेको से शराब पिला पिला कर टैक्स इकट्ठा करती है फिर उन्हें योजनाए बना कर वापस करती है, क्या यही लोकतंत्र है ?
क्या यही सरकार का जनता के प्रति यही कर्तव्य है कि शराब के गली गली ठेके खोलकर गरीब मजदूर जनता को लुटे।
अनीता शर्मा ने कहा कि पंजाब विधान सभा के 4 फरवरी 2017 के चुनाव में किसी भी पार्टी ने अपने घोंषणा पत्र में शराब व नशों को पंजाब में खत्म करने का एलान नही किया। केवल कांग्रेस पार्टी ने पंजाब में 5 प्रतिशत शराब के ठेके गरीब बस्तियों से हटाने का एलान किया है।
उन्होंने कहा कि पंजाब में जबतक नशा ख़तम नही होता बेलन ब्रिगेड का नशों व शराब के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा और उन्होंने कहा कि देश की 50 प्रतिशत महिलाऐं जब तक घरों से बाहर निकलकर अपने अधिकारों के लिए संघर्ष नही करती तब तक महिला सशक्तिकरण नही होगा।
पंजाब की महिलाएं घरों से बाहर निकलकर इस बार 100 प्रतिशत मतदान करें और पुरुष समाज को दिखा दें कि महिलाएं अब जाग चुकी है और अपने अधिकारों को लेकर रहेंगी और पंजाब में शराब व नशों को खत्म करके ही दम लेगी।
अनीता शर्मा
9417423238