महा-टीकाकरण अभियान कचरा निष्पादन पर निगरानी रखेगा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड

महा-टीकाकरण अभियान कचरा निष्पादन पर निगरानी रखेगा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड

भोपाल : ——-मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा कोविड-19 महा-टीकाकरण अभियान में प्रदेश के विभिन्न वैक्सीनेशन सेंटर्स से वैक्सीनेशन के बाद उत्पन्न होने वाले जीव-चिकित्सा अपशिष्ट (खाली बॉटल, सीरिंज) आदि के नियमानुसार संग्रहण और अपवहन संबंधी व्यवस्था की निगरानी और नियंत्रण के लिये कंट्रोल-रूम स्थापित किया गया है। संचालक, पर्यावरण श्री पी.के. त्रिवेदी के मार्गदर्शन में यह कंट्रोल-रूम 21 से 30 जून तक कार्यरत रहेगा। सदस्य सचिव श्री ए.के. मिश्रा ने सभी इंसिनेटर संचालकों को कलर कोड अनुसार श्रेणीवार संग्रहण, परिवहन और सुरक्षित अपवहन करने के निर्देश दिये हैं। बोर्ड द्वारा विशेष निगरानी अभियान के लिये सभी जिलों में नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं।

अभियान के तहत 21 से 23 जून तक कंट्रोल-रूम के माध्यम से संचालक श्री व्ही.के. अहिरवार, वैज्ञानिक श्रीमती राजकुमारी सिंह और उपयंत्री सुश्री निकिता वरदे वैक्सीनेशन कचरा निष्पादन सुनिश्चित करेंगे। इसी तरह 24 से 26 जून तक संचालक श्री एच.के. शर्मा, वैज्ञानिक श्री पी.के. श्रीवास्तव, उपयंत्री श्री विनय रमैया, 27 से 30 जून तक अधीक्षण यंत्री श्री आलोक सिंघई, वैज्ञानिक श्री हरीश वानखेड़े और कृषि सहायक श्री नर्मदा प्रसाद त्रिपाठी वैज्ञानिक ढंग से नियमानुसार कचरा निष्पादन सुनिश्चित करेंगे।

कंट्रोल-रूम में प्रतिदिन प्रत्येक जिले के वैक्सीनेशन सेंटर की संख्या तथा उनसे उत्पन्न अपशिष्ट की मात्रा, संग्रहण और अपवहन संबंधी जानकारी संग्रहित की जायेगी। अपशिष्ट का उसी दिन संग्रहण और अपवहन सुनिश्चित कराया जायेगा। इस संबंध में आने वाली कठिनाइयों के निराकरण के लिये कंट्रोल-रूम क्षेत्रीय कार्यालयों को मार्गदर्शन भी देगा। कंट्रोल-रूम प्रत्येक दिन की सम्पूर्ण जानकारी संलग्न प्रपत्र में भरकर उसी दिन डायरेक्टर, पर्यावरण श्री पी.के. त्रिवेदी को उपलब्ध करवायेगा।

Related post

एयरोस्पेस क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भरता’ को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र द्वारा डी.पी.एस.यू. और डी.आर.डी.ओ. के प्रयास

एयरोस्पेस क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भरता’ को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र द्वारा डी.पी.एस.यू. और डी.आर.डी.ओ. के…

PIB Delhi ——- भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की क्षमताओं में वृद्धि के लिए अधिकार प्राप्त समिति…
राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक

राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक

PIB Delhi—-_— केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में गोवा के…
मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…

Leave a Reply