महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गनाइज्ड क्राइम एक्ट के तहत दिल्ली में 6 दोषियों को सजा

महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गनाइज्ड क्राइम एक्ट के तहत दिल्ली में 6 दोषियों को सजा

दिल्ली—- पहली बार महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गनाइज्ड क्राइम एक्ट (मकोका कानून) के तहत 6 लोगों को दोषी ठहराया गया है. पटियाला हाउस स्थित मकोका के विशेष न्यायाधीश राकेश स्याल ने कड़ी सजा सुनाई.

6 दोषियों में एक को 12 साल और अन्य पांच दोषियों को दस-दस साल की सजा सुनाई गई है.

मामला 2009 का है,

जब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मानव तस्करी और फर्जी पासपोर्ट मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया था. सभी आरोपी तभी से जेल में बंद हैं. इन आरोपियों के खिलाफ ट्रायल चला और इन्हें मकोका के तहत दोषी सजा सुनाई गई.

साल 1999 में,

महाराष्ट्र सरकार द्वारा मकोका कानून लागू किया गया था, इसे दिल्ली में 2002 में अपनाया गया.

क्या है मकोका (MCOCA):

1999 में मुंबई राज्य सरकार ने बढ़ती माफिया शक्ति को नियंत्रित करने के लिए मकोका को पास किया था. इस कानून का आधार यही बताया गया था कि मौजूदा आईपीसी की धाराएं राज्य में बढ़ते जुर्म को दबाने में सक्षम नहीं थीं और एक ऐसे कानून की आवश्यकता थी जो संगठित जुर्मों के खिलाफ पुलिस को शक्तिशाली बनाती है. इसके लिए पुलिस के पास अधिकार है कि वो आरोपी के पत्र, टेलीफोन और व्यक्तिगत रूप से किसी से मिलने पर भी रोक लगा दें. किसी भी व्यक्ति पर मकोका लगने के बाद उसे जमानत मिलना नामुमकिन ही है. लेकिन यदि पुलिस 180 दिनों के अन्दर चार्जशीट दाखिल नहीं करती, तो आरोपी को जमानत मिल सकती है.

मकोका लगाने से पहले पुलिस अधिकारियों को एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस से मंजूरी लेनी पड़ती है. किसी भी आरोपी पर मुकदमा तभी दाखिल किया जा सकता है जब ये साबित हो जाए कि वो बीते 10 सालों में कम से कम दो बार किसी तरह के संगठित जुर्म का हिस्सा रहा है.

आईपीसी की धारा के तहत जहां चार्जशीट दाखिल करने की अवधि 60 से 90 दिन है, मकोका लगने के बाद पुलिस को किसी भी आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने के लिए 180 दिनों का समय मिल जाता है. मकोका के अंतर्गत जुर्म साबित होने के बाद 5 साल की कैद से लेकर फांसी की सजा हो सकती है.

Related post

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है?

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है?

डॉक्टर नीलम महेंद्र : वर्तमान  भारत जिसके विषय में हम गर्व से कहते हैं कि यह…
नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

कल्पना पांडे————-इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक आडंबरों, पाखंड…
और सब बढ़िया…..!   अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

और सब बढ़िया…..! अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

अतुल मलिकराम ——– सुख और दुःख, हमारे जीवन के दो पहिये हैं, दोनों की धुरी पर…

Leave a Reply