• February 23, 2018

महापड़ाव-गिरफ्तार किसानाें को तत्काल रिहा किया जाएगा -गृहमंत्री

महापड़ाव-गिरफ्तार किसानाें को तत्काल रिहा किया जाएगा -गृहमंत्री

जयपुर——- गृहमंत्री श्री गुलाबचंद कटारिया ने विधानसभा में कहा कि जयपुर में महापड़ाव से रोकने के लिए जिन किसानों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था, उन्हें तत्काल रिहा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेशों के तहत ही जयपुर महानगर क्षेत्र में किसानों को अनुमति प्रदान नहीं की गई है।

श्री कटारिया ने शून्यकाल में इस संबंध में उठाये गये मुद्दे पर हस्तक्षेप करते हुए कहा कि उच्च न्यायालय द्वारा जुलाई 2017 में जारी अंतरिम आदेश के तहत प्रशासन को जयपुर महानगर क्षेत्र में कार्य दिवसों के दौरान घनी आबादी क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की रैली, जुलूस, विरोध प्रदर्शन नहीं किया जाना सुनिश्चित करने के लिए पाबंद किया गया था। हालांकि इसके पश्चात् उच्च न्यायालय द्वारा संशोधन आदेश में रैली आदि के लिए दोपहर 12 बजे से सायं 4 बजे तक छूट प्रदान की गई थी।

गृहमंत्री ने बताया कि महापड़ाव सेे रोकने के लिए किसानों से व्यक्तिगत समझाइश भी की गई थी, लेकिन किसानों द्वारा विभिन्न जिलों से रवाना होना जारी रखा गया। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए रक्षात्मक कदम उठाते हुए कुल 332 लोगों को न्यायिक अभिरक्षा में लिया गया था। उन्होंने कहा कि उनमें से 165 ने जमानत ले ली हैै एवं शेष 167 लोगों को रिहा कर दिया जाएगा।

श्री कटारिया ने कहा कि किसानों द्वारा विभिन्न जिलों में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त रामू का बास तिराहा, जयपुर-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर किसानों द्वारा जाम जारी रखा गया है। उन्होंने कहा कि जयपुर से सीकर जाने वाले और सीकर से जयपुर आने वाले लोगों एवं बीकानेर से खाटूश्याम जी के दर्शन करने आने वाले दर्शनार्थियों के लिए वैकल्पिक मार्गों से यातायात की व्यवस्था की गई है।

Related post

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

लखनऊ —-रिन्युवल एनर्जी में अग्रणी माने जाने वाले राज्य राजस्थान और गुजरात को अपने एनर्जी ट्रांज़िशन…
ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…

Leave a Reply