• November 13, 2018

महाछठ जैसे पर्व पर मनुष्य को अपने जीवन में शुद्धता लाने का संकल्प लेना चाहिए – मुख्यमंत्री मनोहर लाल

महाछठ जैसे पर्व पर मनुष्य को अपने जीवन में शुद्धता लाने का संकल्प लेना चाहिए – मुख्यमंत्री मनोहर लाल

*** छठ सेवा समिति मंडल को धर्मशाला बनाने के लिए 11 लाख रुपये देने की घोषणा।
*********************************

करनाल —– मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि महाछठ पर्व महोत्सव के अवसर पर मनुष्य को अपने जीवन में शुद्धता लाने व जीवन को ऊंचा उठाने का संकल्प लेना चाहिए तभी समाज में कन्या भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा, छूआछात, जातिवाद, असमानता जैसी बुराईयों पर विजय प्राप्त की जा सकती है।

मुख्यमंत्री मंगलवार को छठ सेवा समिति मंडल द्वारा आयोजित 24वें महाछठ पर्व महोत्सव पर करनाल में पश्चिमी यमुना नहर के तट पर बने सूर्य मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की और उपस्थित श्रद्धालुओं पर छठ पर्व महोत्सव की मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा कि छठ पूजा हमारे प्रमुख त्योहारों में से एक है, यह त्योहार सूर्य उपासना का सबसे पवित्र पर्व माना गया है।

सूर्य जिसे ऊर्जा व जीवन शक्ति के रूप में माना जाता है उसकी छठ त्योहार के दौरान मनोकामना पूर्ति, समृद्धि और प्रगति प्रदान करने के लिए पूजा की जाती है। इसलिए छठ पर्व का त्योहार देश-विदेश के बड़े हिस्से में आज नहरों, सरावरों के किनारे भारी संख्या में श्रद्धालु इकट्ठे होकर मना रहे हैं।

यह त्योहार आपसी मिलन-प्रेम और पूरे परिवार व समाज का एक सांझा त्योहार है, इसे सभी तरह के भेदभाव भुलाकर मनाया जाता है। यह त्योहार सीधे तौर पर प्रकृति से जुड़ा हुआ है और यह हमें पर्यावरण की रक्षा की प्रेरणा देता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पृथ्वी को भी सूर्य का अंश माना जाता है और हम सब पृथ्वी के अंश हैं, इसका अर्थ है कि धरती पर जितने जीव-जंतु व मनुष्य सभी सूर्य के अंश हैं। उन्होंने कहा कि समाज में महिला एवं पुरूष को लेकर असमानता बढ़ी और महिलाओं के प्रति आदर कम हो गया जिसके परिणामस्वरूप कन्या भ्रण हत्या जैसी सामाजिक बुराई समाज में पनप गई।

इस बुराई को समाप्त करने का आह्वान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पानीपत की धरती से किया था और इस आह्वान को हरियाणा ने हाथों-हाथ लिया परिणामस्वरूप आज हरियाणा में लिंगानुपात 830 से बढक़र करीब 950 तक पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे पर्व पर हमें चाहिए कि हम स्वच्छता को बढ़ाने के लिए संकल्प लें, स्वच्छता जैसा दुनिया में कोई संस्कार नहीं, हर व्यक्ति का कत्र्तव्य है कि हर गली, माहेल्ले, सार्वजनिक स्थलों पर तथा अपने मन की स्वच्छता को जीवन में लाने का प्रयास करें।

उन्होंने छठ सेवा समिति मंडल की मांग पर धर्मशाला बनवाने के लिए 11 लाख रुपये अपने अनुदान कोष से देने की घोषणा की, इससे पहले भी मुख्यमंत्री ने धर्मशाला के निर्माण के लिए संस्था को 5 लाख रुपये का अनुदान दिया था। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जो भी उनकी मांग होगी उसको पूरा किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने समिति मंडल के सदस्यों, भाजपा के जिलाध्यक्ष जगमोहन आनंद, ओएसडी अमरेन्द्र सिंह, सुरेश यादव, भाजपा प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेदपाल, स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र, भाजपा जिला महामंत्री योगेन्द्र राणा व राजबीर शर्मा, पूर्व मेयर रेणू बाला गुप्ता, जंग बहादुर यादव ने नहर के तट पर जाकर सूर्य भगवान को सांध्य अर्घ भेंट कर नमन किया। समिति की ओर से मुख्यमंत्री व अन्य अतिथियों को बुक्के देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर छठ सेवा समिति मंडल के संरक्षक अर्जुन पंडित, उमेश चौहान, आरएस सिंह, रामदयाल यादव, राम बहादुर महतो, सुरेश यादव, दिवाकर प्रसाद, दिलीप कुमार, सिंकदर मेहता, सुधीर यादव, राजेश्वर प्रसाद सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे, मंच का संचालन हरियाणा मजदूर संघ के अध्यक्ष जंग बहादुर यादव ने किया। कार्यक्रम में आचार्य पंडित श्री हरिप्रसाद जी वृंदावन वाले ने श्रीराम कथा की अमृत वर्षा की।

Related post

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष  अंक

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष अंक

Bulletin of the Atomic Scientists: फुकुशिमा (जापान) जनवरी 2025—-(फुकुशिमा (जापान))——संस्थान के शोधकर्ताओं ने जून 2011 में…
प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी  को बर्फीले पानी में डुबकी लगाई

प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी को…

प्रयागराज (रायटर) – लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने, जो कि अपेक्षित संख्या से छह गुना अधिक…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

न्यूयॉर्क  (रायटर) – अमेरिकी सरकार ने  कहा कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप और प्रौद्योगिकी निर्यात को…

Leave a Reply