- April 4, 2017
महाकवि केशव स्मृति समारोह ‘ओरछा महोत्सव”
भोपाल(ऋषभ जैन)———-महाकवि केशव स्मृति समारोह ‘ओरछा महोत्सव” टीकमगढ़ जिले के ओरछा में रामराजा मंदिर प्रांगण में 5-7 अप्रैल को होगा। साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ. उमेश कुमार सिंह ने बताया कि महोत्सव का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक श्री अनिल जैन के मुख्य आतिथ्य में होगा। जिला योजना समिति सदस्य श्री अभयप्रताप सिंह अध्यक्षता करेंगे।
पाँच अप्रैल को उदघाटन सत्र शाम 7 बजे से होगा। इसमें बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय झाँसी के कुलपति डॉ. सुरेन्द्र दुबे और सहायक प्राध्यापक (हिन्दी) श्री पुनीत बिसारिया का उदबोधन होगा। रात्रि में कवि सम्मेलन होगा। इसमें श्री गोविन्द राठी (शुजालपुर), श्री अशोक भाटी (उज्जैन), श्री शम्भू शिखर (पटना), श्री प्रकाश पटैरिया (छतरपुर), श्री आशुतोष शर्मा (शिवपुरी), श्री अनिल तेजस्व (जतारा), श्री राजेन्द्र बिदुआ (टीकमगढ़), सुश्री नम्रता जैन (छतरपुर) एवं श्री वेद पस्तौर (टीकमगढ़) काव्य-पाठ करेंगे।
दूसरे दिन 6 अप्रैल को रात्रि में मोनिया नृत्य और श्री उमेश वैद्य (सागर) एवं स्थानीय विद्यालयों द्वारा नाटिका प्रस्तुत की जायेगी।
आखरी दिन 7 अप्रैल को रात्रि में पं. श्याम मनावत कालापीपल एवं महंत रमानंद जी महाराज द्वारा रामचरित मानस पर केन्द्रित प्रवचन दिये जायेंगे।