• October 16, 2016

महर्षि वाल्मीकि की शिक्षा निरंतर प्रासंगिक :- कृषि मंत्री

महर्षि वाल्मीकि की शिक्षा निरंतर प्रासंगिक :- कृषि मंत्री

झज्जर, 16 अक्टूबर। प्रदेश के कृषि एवं किसान कल्याण,पंचायतीराज,ग्रामीण विकास,खनन, पशु एवं मत्स्य पालन मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने रविवार को झज्जर में महर्षि वाल्मीकि जयंती की बधाई देते हुए कहा कि उनकी शिक्षा समाज व शासक वर्ग के लिए निरंतर प्रासंगिक है।

कृषि मंत्री ने छारा चुंगी पर स्थित महर्षि वाल्मीकि आश्रम में आयोजित वाल्मीकि जंयती समारोह में शिरकत करते हुए कहा कि मोदी व मनोहर सरकार महर्षि वाल्मीकि जी के बताए गए मार्ग पर आगे बढ़ रही हैं। प्रदेश सरकार ने समाज के हित के लिए अनेक लोक कल्याणकारी नीतियां बनाई है , जरूरत है समाज के शिक्षित लोग उनका लाभ लेने के लिए लोगों का सही मार्ग दर्शन करें। 16-oct-photo-no-1

कृषि मंत्री ने कहा कि उनके विभागों में ही अनुसूचित जाति वर्ग की भलाई के कार्यों के लिए 600 करोड़ का बजट रखा गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी सफाई के ठेकों में पचास प्रतिशत की भागीदारी करने का फैसला समाज के हित में लिया है।

ओपी धनखड़ ने कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग, विमुक्त जाति एवं टपरीवास जाति के बीपीएल परिवारों की बेटियों की शादी के लिए 41 हजार रूपये की राशि देने की नीति बनाई है। सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के लिए अंतरजातीय विवाह योजना के तहत अनुसूचित जाति वर्ग के लड़का व लड़की से शादी करने पर एक लाख एक हजार रूपये देने का प्रावधान किया है।

समाज के युवाओं को शिक्षित और रोजगारपरक बनाने के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं वर्तमान सरकार ने बनाकर लागू की है। उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी व प्रदेश में मनोहर सरकार महर्षि वाल्मीकि के बताए मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ रही है।

कृषि मंत्री ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने सदियों पहले रामायण ग्रंथ की रचना कर शासक वर्ग को राम राज की स्थापना करने की सीख दी थी, जो आज भी दुनिया भर प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि रामायण ग्रंथ अमूल्य विरासत है।

हमें मिलकर अपने बुजुर्गों की विरासत को आगे बढ़ाना चाहिए, तभी समाज व देश का भला होगा। कृषि मंत्री ने महर्षि बाल्मीकि आश्रम में भवन बनाने को भी कहा और अपनी ओर से आर्थिक मदद देने की घोषणा भी की।

इस उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि की सीख सर्व समाज को आगे बढ़ाने की है , मगर दुख की बात है कि काग्रेस पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष आगे बढ़ा रहा था, वह उनकी पार्टी के लोगों को ही रास नहीं आया।

इस तरह की घटनाएं विचलित करती हैं। उन्होंने कहा कि बुरे दिन सबके आते हैं लेकिन बुरे दिनों में धैर्य नहीं खोना चाहिए। उक्त पार्टी के लोग धैर्य भी खो रहे हैं।

इस अवसर कमल कुमार, विकास,रविभान राठी, योगेश सिलानी, हरिराम, मनीष बंसल, बॉबी समाज के गणमान्य लोग और प्रशासन की ओर से एसडीएम प्रदीप कौशिक सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Related post

अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…
भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

लखनऊ (निशांत सक्सेना ) एक नई रिपोर्ट में यह उजागर किया गया है कि जलवायु परिवर्तन…

Leave a Reply