महंगाई दर 3.41 % –केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय

महंगाई दर 3.41 %  –केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय

पीआईबी ———- सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय के केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) ने अगस्‍त, 2018 के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित महंगाई दर के आंकड़े जारी किए।

इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सीपीआई आधारित महंगाई दर 3.41 फीसदी (अनंतिम) रही, जो अगस्‍त, 2017 में 3.22 फीसदी थी।

शहरी क्षेत्रों के लिए सीपीआई आधारित महंगाई दर अगस्‍त, 2018 में 3.99 फीसदी (अनंतिम) आंकी गयी, जो अगस्‍त 2017 में 3.35 फीसदी थी। ये दरें जुलाई, 2018 में क्रमशः 4.11 तथा 4.32 फीसदी (अंतिम) थीं।

केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने अगस्‍त, 2018 के लिए उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (सीएफपीआई) पर आधारित महंगाई दर के आंकड़े भी जारी किए।

इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सीएफपीआई आधारित महंगाई दर 1.22 फीसदी (अनंतिम) रही, जो अगस्‍त, 2017 में 1.38 फीसदी थी।

शहरी क्षेत्रों के लिए सीएफपीआई आधारित महंगाई दर अगस्‍त, 2018 में (-) 1.21 फीसदी (अनंतिम) आंकी गई, जो अगस्‍त, 2017 में 1.67 फीसदी थी। ये दरें जुलाई, 2018 में क्रमशः 2.18 तथा (-) 0.36 फीसदी (अंतिम) थीं।

अगर शहरी एवं ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों पर समग्र रूप से गौर करें तो उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित महंगाई दर अगस्‍त, 2018 में 3.69 फीसदी (अनंतिम) आंकी गई है, जो अगस्‍त, 2017 में 3.28 फीसदी (अंतिम) थी।

सीपीआई पर आधारित महंगाई दर जुलाई, 2018 में 4.17 फीसदी (अंतिम) थी।

यदि शहरी एवं ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों पर समग्र रूप से गौर करें तो उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (सीएफपीआई) पर आधारित महंगाई दर अगस्‍त, 2018 में 0.29 फीसदी (अनंतिम) रही है, जो अगस्‍त, 2017 में 1.52 फीसदी (अंतिम) थी।

सीएफपीआई पर आधारित महंगाई दर जुलाई, 2018 में 1.30 फीसदी (अंतिम) थी।

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वसयन मंत्रालय के केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) ने उपभोक्ता‍ मूल्य सूचकांक (सीपीआई) के लिए आधार वर्ष को 2010=100 से संशोधित करके 2012=100 कर दिया है।

Related post

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…
गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

सुरेश हिंदुस्तानी—-वर्तमान समेत में भारत की राजनीति निश्चित ही अनिश्चितता का एक ऐसा खेल है, जिसका…
गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

कमलेश–(अजमेर)—दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में आयोजित हुए तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट…

Leave a Reply