• January 6, 2015

मसालों की खुशबू से महका बाजार – प्रमुख सचिव सहकारिता

मसालों की खुशबू से महका बाजार –  प्रमुख सचिव सहकारिता

जयपुर – प्रमुख शासन सचिव सहकारिता श्री दीपक उप्रेती और रजिस्ट्रार श्री अनुराग भारद्वाज द्वारा श्री गणेश प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन से औपचारिक उद्घाटन के साथ ही रामबाग सर्कल स्थित एसएसमएस इंवेस्टमेंट ग्राउण्ड सहकारी उत्पादों की रंगत व मसालों की खुशबू से महक गया। प्रमुख शासन सचिव सहकारिता श्री दीपक उप्रेती ने राष्ट्रीय सहकार मेले का शुभारंभ करने के बाद कहा है कि आम उपभोक्ताओं को बाजारी ताकतों के शोषण से बचाकर बाजार में संतुलन बनाए रखने में सहकारी उपभोक्ता संस्थाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में राजस्थान ही ऐसा प्रदेश है जहां आमलोगों को शुद्घ मसालें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिवर्ष दिसबंर जनवरी में सहकार व्यापार व अप्रेल मई में सहकार मसाला मेले का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि बाजार की कालाबाजारी की लूट से बचाने के लिए ही सहकारिता विभाग द्वारा सहकार मेले का आयोजन किया जाता है।

श्री उप्रेती ने कहा कि प्रदेश में सहकार मेले की विशिष्ट पहचान बन चुकी है। कामकाजी महिलाओं, गृहणियों और सभी के लिए सहकार मेला उपयोगी है।

सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार श्री अनुराग भारद्वाज ने कहा कि सहकारी संस्थाओं के सामने कारपोरेट सेक्टर से कड़ी चुनौती है और इस चुनौती को सहकारी क्षेत्र् के गंाव-गांव मे ंफैले नेटवर्क के माध्यम से निपटा जा सकता है। उन्होंने कहा कि सहकारी नेटवर्क के बीच परस्पर समन्वय, कड़ी बन्धन, एक दूसरे के पूरक बनकर काम किया जाना आवश्यक है। श्री भारद्वाज ने बताया कि सहकार मेले की जयपुरवासियों को बेसब्री से इंतजार रहता है। उन्होंने बताया कि मेले में बच्चों के मनोरजंन के लिए किड जोन बनाया गया है।

राष्ट्रीय सहकार व्यापार मेले मेें 13 राज्यों की सहकारी संस्थाओं द्वारा 175 स्टॉलों में अपने उत्पादों का प्रदर्शन व बिक्री की जाएगी। अन्य प्रदेशों के साथ ही मेले में अमृता हाट की 10 संस्थाएं व राज्य की महिला सहकारी समितियां भी हिस्सा ले रही है।

प्रमुख शासन सचिव सहकारिता श्री दीपक उप्रेती और रजिस्ट्रार अनुराग भारद्वाज ने औपचारिक उद्घाटन के बाद मेले की एक-एक स्टॉलों का अवलोकन कर प्रदर्शित उत्पाद, उनकी कीमत और गुणवत्ता की जानकारी ली। उदयपुर की आंवला उत्पादक सहकारी समिति की स्टॉल पर आंवले के लड्डू का स्वाद चखा और आवंला केंडी का आनंद लिया।मेले में उपस्थित लोगों से बात करते हुए उनकी सहकार मेले के प्रति प्रतिक्रिया प्राप्त की।

समारोह में अतिरिक्त रजिस्ट्रार श्री राजपाल सिंह चौहान, श्री विजय जोशी, अतिरिक्त रजिस्ट्रार जयपुर श्रीमती शशीकला शर्मा, शीर्ष व राष्ट्रीय सहकारी संस्थाओं के मुख्य कार्यकारी व बड़ी संख्या में आमनागरिक उपस्थित थे।

Related post

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…
सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…

Leave a Reply