• April 1, 2018

मनु भाकर देश की उभरती हुई होनहार एथलीट–प्रधानमंत्री

मनु भाकर  देश की उभरती हुई होनहार एथलीट–प्रधानमंत्री

झज्जर, 1 अप्रैल। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने झज्जर की बेटी एवं दुनिया की नई शूटिंग सनसनी मनु भाकर को उनकी उपलब्धि के लिए अपने अधिकृत ट्वीटर हेंडल @narendramodi से टवीट कर बधाई दी है। उपायुक्त सोनल गोयल ने भी पीएम के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए मनु भाकर की उपलब्धियों की सराहना की है।
Capture
प्रधानमंत्री के ट्वीट में मनु की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा गया आईएसएसएफ विश्वकप के पदक विजेताओं में सबसे युवा मनु भाकर का शानदार प्रदर्शन अविस्मरणीय रहा है।

हरियाणा से संबंध रखने वाली मनु ने दो वर्ष पूर्व ही शूटिंग में अपना करियर आरंभ किया और इतने कम समय में वह देश की एक होनहार एथलीट के तौर पर उभर कर आई है।

उपायुक्त सोनल गोयल ने कहा कि मनु भाकर ने अपने प्रदर्शन से दुनिया में न केवल झज्जर बल्कि हरियाणा और पूरे देश का नाम रोशन किया है। मनु की उपलब्धियों की जितनी सराहना की जाए उतनी कम है।

उन्होंने मनु के प्रदर्शन को उन अभिभावकों के लिए प्रेरणा बताया जिन्हें अपनी बेटियों की प्रतिभा पर भरोसा है और उन्हें आगे लाने के लिए प्रोत्साहन दिया है।

स्वर्ण पदक विजेता पहलवान मानसी बेरी ———– वरिष्ठ भाजपा नेता एवं मार्किट कमेटी बेरी के चेयरमैन मनीष शर्मा नंबरदार ने कहा कि आज लड़कियां अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए हर क्षेत्र में आगे निकल रही हैं, वहीं देश और प्रदेश सरकार भी कन्याओं को पूरा मान सम्मान दे रहीं हैं।

भाजपा नेता मनीष शर्मा रविवार को निकटवर्ती गांव शेरिया में महिला कुश्ती अंडर 17 में स्वर्ण पदक विजेता मानसी के सम्मान में आयोजित समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि मानसी की इस उपलब्धि पर हमे नाज है,हमारी दूसरी बेटियों को भी इस होनहार खिलाड़ी से प्रेरणा लेनी चाहिए। चूंकि कुश्ती हमारा पारंपरिक खेल है,जिससे न केवल हमारा शरीर स्वस्थ रहता है,साथ ही मानसिक विकास भी होता है।

गौरतलब है कि गांव शेरिया निवासी मानसी ने हाल ही मे महाराष्ट्र में आयोजित कुश्ती मुकाबलों में अंडर 17 वर्ग में स्वर्ण पदक पदक जीतकर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है।

यह होनहार खिलाड़ी पहले भी कुश्ती विधा में शानदार प्रदर्शन करते हुए हरियाणा का नाम रोशन कर चुकी है।

रविवार को अपने पैतृक गांव पहुचीं मानसी का गांव के मुख्य चौक में ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। गांव में ढोल नगाड़ों के साथ स्वर्ण पदक विजेता मानसी को ग्रामीणों ने सिर आंखों पर बैठाया। मानसी रोहतक में सर छोटू राम स्टेडियम में कुश्ती का अभ्यास करती हैं।

भाजपा नेता मनीष नम्बरदार ने कहा कि खेलों के मामले में पैसों और सुविधाओं की कमी आड़े नहीं आने दी जायेगी। मानसी के कोच मनदीप कुमार ने बताया कि मानसी 2 अप्रैल को लखनेउ में आयोजित एशियाड कैम्प में भाग लेंगी।

इस अवसर पर गांव के सरपंच महेश अहलावत ,भाजपा डीघल मंडल अध्यक्ष योगेश कुमार, अजय शर्मा,अशोक शेरिया, स्वर्ण पदक विजेता मानसी के पिता पवन कुमार, माता वीरमति देवी,से सी अहलावत,बलजीत फौजी, हवा सिंह मदाना, मुकेश शर्मा,कोच मनदीप कुमार सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Related post

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)———-  कुछ सवाल एक नहीं, अनेक बार उठते रहे हैं, जैसे स्वतंत्रता के…
कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए  जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

बॉम्बे हाईकोर्ट ने नासिक जेल के जेलर पर कानून का उल्लंघन करते हुए और ऐसा करने…
स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले  :  जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले : जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

कलकत्ता उच्च न्यायालय की दो न्यायाधीशों वाली खंडपीठ ने स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले में…

Leave a Reply