- August 26, 2017
मनीषा के स्वर्ण पदक से कुश्ती में बुल्लड़ अखाड़े का वर्चस्व
झज्जर/बहादुरगढ़(गौरव शर्मा)—- बहादुरगढ़:पुराना औद्योगिक क्षेत्र स्थित बुल्लड़ अखाड़े की पहलवान सीमा ने गांव इशेपुर गांव में हुए दंगल में जीत हासिल की तो वहीं मनीषा ने जिला स्कूली कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल कर अखाड़े का नाम रोशन किया है।
विजेता पहलवानों का अखाड़े में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया।
अखाड़ा संचालक बुल्लड़ पहलवान ने बताया कि अखाड़े की पहलवान सीमा ने दादा बूढ़ा की दौज पर इशेपुर में दंगल का आयोजन किया गया था। इसमें लड़कियों की पहले नंबर की कुश्ती में भाग लिया था।
सीमा की कुश्ती दिल्ली की पहलवान मीनू नांगल के साथ हुई थी। सीमा ने मीनू को हराकर दंगल जीत लिया। वहीं दूसरी ओर इसी अखाड़े की मनीषा ने दुल्हेड़ा के राजीव गांधी खेल स्टेडियम में हुई जिला खेल प्रतियोगिता के 72 किलो भार वर्ग स्वर्ण पदक हासिल किया।
मनीषा ने कुश्ती के साथ शॉटपुट में भी तीसरा स्थान प्राप्त किया। दोनो खिलाडिय़ों ने अखाड़े के साथ-साथ बहादुरगड़ क्षेत्र का नाम भी रोशन किया है। अखाड़े में पहुंचने पर अखाड़ा संचालक बुल्लड़ पहलवान व अन्य खेल प्रेमियों ने पहलवानों का जोरदार स्वागत किया।
इस मौके पर कोच संजय कुमार, जयपाल राठी, सोमबीर पहलवान, मनबीर, सते, मोनू, सिकंदर, संदीप, पुस्पेंद्र, तनू, रिधि, अवनि, मनू, दीप, प्रीति, सुरेश, पिंकी आदि मौजूद थे।