मनाली गांव को पर्यटन के रुप में विकास करने की योजना

मनाली गांव को पर्यटन के रुप में विकास करने की योजना

शिमला ——-मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने गत सायं पुराने मनाली गांव में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार इस गांव को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करेगी तथा इसे एक मुख्य पर्यटन आकर्षण केन्द्र भी बनाया जाएगा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मनु मंदिर में पूजा अर्चना भी की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सांसद रामस्वरूप शर्मा ‘आदर्श ग्राम योजना’ के अन्तर्गत इस गांव के विकास के लिए 40 लाख रुपये प्रदान किए हैं। उन्होंने कहा कि इस गांव को ‘आदर्श’ गांव बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

वन, परिहवन, युवा सेवाएं और खेल मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने ेमुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार गरीब एवं पिछड़े लोगों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है।

उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा कुल्लू जिले में करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं की आधारशिला एवं उद्घाटन करने के लिए आभार व्यक्त किया।

संसद सदस्य श्री रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि पुराने मनाली गांव को सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिया है। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक होने के साथ-साथ यह एक बड़ा पर्यटन का आकर्षण भी है। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस गांव को ‘मनु धाम’ के रूप में विकसित करने का आग्रह किया।

इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य धनेश्वरी ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
विधायक आनी किशोरी लाल सागर, विधायक बंजार सुरेन्द्र शौरी, सदस्य महिला आयोग मंजरी देवी, उपायुक्त कुल्लू युनुस, पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री एवं अन्य अधिकारीगण इस अवसर पर उपस्थित थे।

Related post

एयरोस्पेस क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भरता’ को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र द्वारा डी.पी.एस.यू. और डी.आर.डी.ओ. के प्रयास

एयरोस्पेस क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भरता’ को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र द्वारा डी.पी.एस.यू. और डी.आर.डी.ओ. के…

PIB Delhi ——- भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की क्षमताओं में वृद्धि के लिए अधिकार प्राप्त समिति…
राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक

राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक

PIB Delhi—-_— केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में गोवा के…
मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…

Leave a Reply