मनाली गांव को पर्यटन के रुप में विकास करने की योजना

मनाली गांव को पर्यटन के रुप में विकास करने की योजना

शिमला ——-मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने गत सायं पुराने मनाली गांव में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार इस गांव को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करेगी तथा इसे एक मुख्य पर्यटन आकर्षण केन्द्र भी बनाया जाएगा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मनु मंदिर में पूजा अर्चना भी की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सांसद रामस्वरूप शर्मा ‘आदर्श ग्राम योजना’ के अन्तर्गत इस गांव के विकास के लिए 40 लाख रुपये प्रदान किए हैं। उन्होंने कहा कि इस गांव को ‘आदर्श’ गांव बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

वन, परिहवन, युवा सेवाएं और खेल मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने ेमुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार गरीब एवं पिछड़े लोगों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है।

उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा कुल्लू जिले में करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं की आधारशिला एवं उद्घाटन करने के लिए आभार व्यक्त किया।

संसद सदस्य श्री रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि पुराने मनाली गांव को सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिया है। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक होने के साथ-साथ यह एक बड़ा पर्यटन का आकर्षण भी है। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस गांव को ‘मनु धाम’ के रूप में विकसित करने का आग्रह किया।

इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य धनेश्वरी ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
विधायक आनी किशोरी लाल सागर, विधायक बंजार सुरेन्द्र शौरी, सदस्य महिला आयोग मंजरी देवी, उपायुक्त कुल्लू युनुस, पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री एवं अन्य अधिकारीगण इस अवसर पर उपस्थित थे।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply