- September 13, 2016
मध्य हरियाणा के 25 इलाके हमेशा से पिछड़े — इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह
जींद ————केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से कहा कि हरियाणा के 25 इलाकों का भी विकास करें. खट्टर ने उन्हें फौरन तसल्ली दिलाई कि हरियाणा में किसी के साथ कोई पक्षपात नहीं हो रहा है और नहीं होगा. उनका ध्यान पूरे हरियाणा पर है.
जींद की गौरव रैली में रविवार को बीरेंद्र सिंह ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की उपस्थिति में कहा कि मध्य हरियाणा के 25 इलाकों के विकास के मामले में हमेशा से पिछड़े रहे हैं. इन इलाकों को किसी ने तवज्जो नहीं दी. हमेशा सौतेला व्यवहार किया गया. इसलिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से वो चाहते हैं कि इन 25 इलाकों का विकास भी बाकी इलाकों की तरह करें. सिंह ने अमित शाह को भी कहा वे हरियाणा सरकार को नोटिस दें कि वह इन 25 इलाकों को भी आगे बढ़ाएं. उनका विकास करें.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बोलने के लिए खड़े हुए तो उन्होंने बीरेंद्र सिंह की इस बात का जवाब देते हुए कहा कि उनके लिए पूरा हरियाणा ही उनका अपना है. वह पूरे हरियाणा का विकास चाहते हैं. कोई पक्षपात वह किसी भी इलाके से नहीं करते हैं. इसलिए ऐसा कभी नहीं होगा कि इन 25 इलाकों को छोड़ दिया जाएगा और बाकी हरियाणा को तवज्जो दी जाएगी. अगर कहीं कमी रही है या पहले की सरकारों ने अगर कमी रखी है तो उसको पूरा करके बाकी हरियाणा के साथ इन इलाकों को भी आगे बढ़ाया जाएगा.
चौधरी बीरेंद्र सिंह ने जाट आरक्षण का नाम लिए बगैर कहा कि जो हमारे अधिकार की लड़ाई है. अमित शाह को उसका भी समर्थन करना चाहिए और हमारे इस अधिकार की लड़ाई में किसी को नुकसान नहीं होगा. हम नहीं चाहते कि हमारे अधिकारों की लड़ाई की वजह से किसी का नुकसान हो.