मध्य भारत सिंहस्थ मेला अधिनियम-1955 में केन्द्रीय समिति का गठन

मध्य भारत सिंहस्थ मेला अधिनियम-1955 में केन्द्रीय समिति का गठन

राज्य शासन ने सिंहस्थ-2016 के लिये मध्य भारत सिंहस्थ मेला अधिनियम-1955 में केन्द्रीय समिति का गठन किया है। समिति का गठन अधिनियम में प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए इस संबंध में पहले जारी किये गये सभी आदेश को अधिक्रमित करते हुए यह आदेश जारी किया गया है।

समिति का अध्यक्ष श्री माखन सिंह को बनाया गया है। समिति के सदस्यों में गृह मंत्री, वित्त तथा जल-संसाधन मंत्री, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री, वन मंत्री, लोक निर्माण मंत्री, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और आयुष मंत्री, खाद्य, नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता संरक्षण मंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं संसदीय कार्य मंत्री, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री, स्कूल शिक्षा मंत्री, ऊर्जा, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा और जनसंपर्क मंत्री, राजस्व एवं पुनर्वास मंत्री, महिला-बाल विकास मंत्री, परिवहन मंत्री, सामान्य प्रशासन तथा नगरीय विकास एवं पर्यावरण राज्य मंत्री, संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री, सांसद श्री चिंतामणि मालवीय, विधायक सर्वश्री पारसचंद्र जैन, मोहन यादव, दिलीप शेखावत, बहादुर सिंह चौहान, अनिल फिरोजिया, सतीश मालवीय, मुकेश पण्ड्या, सिंहस्थ मेला प्राधिकरण अध्यक्ष, उज्जैन महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल, उज्जैन जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विष्णु हाकम सिंह आंजना और मुख्य सचिव को शामिल किया
गया है।

इसी के साथ वित्त, स्कूल शिक्षा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, गृह और जल-संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त, मुख्य सचिव कार्यालय (समन्वय), सामान्य प्रशासन (मानव अधिकार प्रकोष्ठ/कार्मिक), जेल, वित्त, धार्मिक न्यास और धर्मस्व, राजस्व, परिवहन, वन, ऊर्जा, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, नगरीय विकास एवं पर्यावरण, लोक निर्माण, जनसंपर्क, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, संस्कृति, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, महिला-बाल विकास, आयुष और नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव, नगरीय विकास एवं पर्यावरण, स्कूल शिक्षा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, पर्यटन विभाग के सचिव, जनसंपर्क आयुक्त, सहकारिता आयुक्त, उज्जैन संभागायुक्त, इंदौर संभागायुक्त, उज्जैन कलेक्टर, पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन, कुलपति विक्रम विश्वविद्यालय, संभागीय रेल प्रबंधक पश्चिम रेलवे, प्रबंध संचालक पर्यटन विकास निगम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उज्जैन सहित कलेक्टर उज्जैन द्वारा नामांकित 10 स्थानीय नागरिक को शामिल किया गया है। समिति के सदस्य सचिव सिंहस्थ के मेला अधिकारी रहेंगे।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply