मध्यम गहरे नलकूप योजना हेतु 50 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत

मध्यम गहरे नलकूप योजना हेतु 50 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत

लखनऊ : (सू०वि०)——–प्रदेश सरकार ने एलूवियम क्षेत्रों में मध्यम गहराई के नलकूपों के निर्माण की जिला योजना हेतु वर्तमान वित्तीय वर्ष में 50 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। यह धनराशि प्रदेश के 61 जनपदों में मध्यम गहरे नलकूप योजना के अंतर्गत सामान्य कृषकों के लिए स्वीकृत की गई है।

लघु सिंचाई एवं भूगर्भ जल विभाग द्वारा योजना के क्रियान्वयन के लिए संबंधित प्रखण्डों के अधिशासी अभियंताओं को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

योजना के तहत जनपद मेरठ, गाजियाबाद, बुलन्दशहर,हापुड़,मुजफ्फरनगर, आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद,मैनपुरी, अलीगढ़,हाथरस,एटा,कासगंज,बरेली, बदायूं, सम्भल, शाहजहांपुर,पीलीभीत, मुरादाबाद,अमरोहा,रामपुर,बिजनौर,लखनऊ, हरदोई, सीतापुर,खीरी,रायबरेली,उन्नाव,कानपुर नगर,कानपुर देहात,इटावा,औरैया, फर्रुखाबाद, कन्नौज,इलाहाबाद,कौशाम्बी,फतेहपुर,प्रतापगढ़, वाराणसी, चन्दौली, गाजीपुर,जौनपुर,सतंकबीरनगर, मिर्जापुर,फैजाबाद,अम्बेडकरनगर,बाराबंकी, सुल्तानपुर, अमेठी,गोण्डा,बलरामपुर,बहराइच,श्रावस्ती, बस्ती,आजमगढ़, मऊ, बलिया, झांसी,जालौन, हमीरपुर एवं बांदा में कार्य कराया जाएगा।

निर्देशों में यह भी कहा गया है कि इस योजना के तहत प्रतयेक बोरिंग के साथ कम से कम 25 पेड़ जो किसान स्थानीय स्तर पर अपने लिए उपयोगी समझें, लगाएं जाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। इसके साथ ही पेड़-पौधों की उपयोगिता एवं उसके दूरगामी लाभों के बारे में किसानों को बताया जाए।

सम्पर्क सूत्रः-
अपर सूचना अधिकारी-निधि वर्मा

Related post

रिन्यूबल एनेर्जी में ट्रांज़िशन को न्‍यायसंगत बनाना जरूरी

रिन्यूबल एनेर्जी में ट्रांज़िशन को न्‍यायसंगत बनाना जरूरी

लखनऊ (निशांत सक्सेना) ——– पूरी दुनिया में जलवायु परिवर्तन के विनाशकारी दुष्परिणामों के मद्देनजर भारत में…
हिन्द महासागर का बढ़ता तापमान करेगा पृथ्वी को परेशान 

हिन्द महासागर का बढ़ता तापमान करेगा पृथ्वी को परेशान 

लखनऊ (निशांत सक्सेना) ————  एक नए अध्ययन ने हिंद महासागर के भविष्य के बारे में चौंकाने…
इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों के लिए भारत बना सबसे बड़ा बाजार

इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों के लिए भारत बना सबसे बड़ा बाजार

लखनऊ (निशांत सक्सेना)    —–एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में, अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (आईईए) के नवीनतम ग्लोबल इलेक्ट्रिक…

Leave a Reply