मध्यप्रदेश निवेश का आदर्श डेस्टिनेशन-मुख्यमंत्री श्री चौहान

मध्यप्रदेश निवेश का आदर्श डेस्टिनेशन-मुख्यमंत्री श्री चौहान
 

मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने प्रदेश में प्रचलित, प्रस्तावित परियोजनाओं के निवेशकों से आज यहाँ चर्चा की। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री निवेशकों से प्रति सोमवार भेंट करते हैं। भेंट के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में निर्माणाधीन योजनाओं के निवेशकों से कार्य की प्रगति और शासन से मिल रहे अपेक्षित सहयोग की जानकारी ली। उन्होंने प्रस्तावित निवेश परियोजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। आवश्यक सहयोग का आश्वासन दिया। शासन द्वारा प्रदान की जा रही सहूलियतों की जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश निवेश का आदर्श डेस्टिनेशन है। कार्य संस्कृति इन्वेस्टर्स फ्रेंडली है।

श्री चौहान ने सिवनी जिले में निजी क्षेत्र में 150 सीटर मेडिकल कॉलेज और 900 बिस्तर चिकित्सालय की स्थापना के लिये 25 एकड़ भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिये।

मुख्यमंत्री से चर्चा के दौरान गेलेन्ट मेटल लिमिटेड भुज (गुजरात) के चेयरमेन श्री सी.पी. अग्रवाल ने कहा कि श्री चौहान आदर्श मुख्यमंत्री है। वे अकेले मुख्यमंत्री है, जो प्रति सप्ताह निवेशकों से मिलते हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान से आज भेंट करने वालों में सुखसागर मेडिकल कॉलेज एन्ड हॉस्पिटल के महाप्रबंधक श्री जोस एन्टोनी, श्री आस्था फाउन्डेशन फॉर एजुकेशन सोसायटी, इन्दौर के चेयरमेन डॉ. रमेश बदलानी, वेकमेट इंडिया लिमिटेड, आगरा के प्रबंध संचालक श्री डी.सी. अग्रवाल, कार्यकारी निदेशक श्री मयंक अग्रवाल, श्री राहुल अग्रवाल, गेलेन्ट मेटल लिमिटेड ग्रुप भुज (गुजरात) के डायरेक्टर श्री दिनेश अग्रवाल और मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मयंक अग्रवाल शामिल थे।

अजय वर्मा

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply