मध्यप्रदेश उद्योग संवर्द्धन नीति 2014

मध्यप्रदेश उद्योग संवर्द्धन नीति 2014

अशोक मनवानी————–मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में मध्यप्रदेश उद्योग संवर्द्धन नीति 2014 के अनुक्रम में वृहद खाद्य प्र-संस्करण उद्योगों को विशिष्ट सुविधाओं का लाभ उपलब्ध करने के लिए विशेष पैकेज देने का निर्णय लिया गया। निर्णय के अनुसार इन उद्योगों को विभिन्न आवश्यक सुविधाएँ प्रदान करने का प्रावधान किया गया है । इससे किसानों को वृहद श्रेणी की खाद्य प्र-संस्करण इकाइयों से बड़ी संख्या में रोजगार मिलेगा और कृषि उपज का बेहतर मूल्य एवं बाजार मिलेगा।

बैठक में श्री संत कुमार मिश्रा को किसान-कल्याण तथा कृषि विकास विभाग में सहायक ग्रेड -3 के पद पर अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने का निर्णय भी लिया गया। उल्लेखनीय है कि श्री मिश्रा पैरों से लेखन कार्य करते हैं। उनके पिता श्री भोलाशरण मिश्रा की मृत्यु 17 नवंबर 1996 को सरगुजा में पदस्थी के दौरान हुई थी। साठ प्रतिशत विकलांगता से प्रभावित श्री संतकुमार मिश्रा को उनकी निरंतर जीवटता को देखते हुए मानवीय आधार पर अनुकंपा नियुक्ति की स्वीकृति मंत्रि-परिषद द्वारा दी गई।

मंत्रि-परिषद ने मध्यप्रदेश राज्य तिलहन उत्पादक सहकारी संघ के एक यांत्रिक सहायक और 21 हेल्पर को स्वच्छक के पद पर संविलियन किए जाने का निर्णय लिया। तिलहन संघ के 6 सेवायुक्त को किसान-कल्याण एवं कृषि विकास विभाग में तृतीय श्रेणी के पद पर संविलियन किए जाने का निर्णय भी लिया गया। इसी क्रम में तिलहन संघ के 13 सेवायुक्त को किसान-कल्याण तथा कृषि विकास विभाग में योग्यता के आधार पर संविलियन किए जाने का निर्णय लिया गया।

मंत्रि-परिषद ने बाल अधिकार संरक्षण आयोग के 6 कर्मचारियों का एकीकृत बाल विकास सेवा के अधीन सीधी भर्ती के रिक्त पदों पर संविलियन का‍निर्णय लिया। आर.सी.वी.पी. नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी में स्वीकृत शिष्टाचार अधिकारी के पद पर श्री व्हाय.एस. राजावत के संविलियन का निर्णय लिया गया। मंत्रि-परिषद ने प्रदेश में सालबीज वनोपज को राष्ट्रीयकृत वनोपज से हटाकर अराष्ट्रीयकृत वनोपज घोषित करने का निर्णय भी लिया।

Related post

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…
भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण –  विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता  – गड़बड़

भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता – गड़बड़

अभिनव मेहरोत्रा ​​और अमित उपाध्याय—(कश्मीर टाइम्स )————दो भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – एक जो शिक्षण,…
केंद्र 100 करोड़ रुपये के निवेश से ब्रह्मपुत्र के लिए नदी प्रकाशस्तंभ विकसित करेगा:” श्री सर्बानंद सोनोवाल

केंद्र 100 करोड़ रुपये के निवेश से ब्रह्मपुत्र के लिए नदी प्रकाशस्तंभ विकसित करेगा:” श्री सर्बानंद…

केंद्रीय पत्तन,  पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज गुवाहाटी में एडवांटेज असम…

Leave a Reply