- March 31, 2017
मदिरा दुकानों के संचालन के लिए सुपरवाइजर, सेल्समेन और मल्टीपरपस वर्कर्स की भर्ती
धमतरी (छत्तीसगढ)———-वित्तीय वर्ष 2017-18 में मदिरा दुकानों के संचालन के लिए सुपरवाइजर, सेल्समेन और मल्टीपरपस वर्कर्स की भर्ती के लिए आज लाइवलीहुड कॉलेज में जिला प्रशासन द्वारा कैम्प लगाया गया।
भर्ती कैम्प में काफी संख्या में युवा शामिल हुए। कॉलेज में चल रही भर्ती प्रक्रिया का निरीक्षण करने आज दोपहर कलेक्टर डॉ. सी.आर. प्रसन्ना तथा एसपी श्री मनीष शर्मा पहुंचे, जहां पर उन्होंने आज शाम तक भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करने तथा उन्हें संबंधित मदिरा दुकानों में भेजकर प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए।
मदिरा विक्रय, ट्रांसपोर्टिंग, ऑनलाइन एंट्री सहित अन्य आवश्यक कार्रवाइयों के संबंध में उन्हें शीघ्रता से अवगत कराने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती मंजूश्री कसेर ने बताया कि आगामी एक अप्रैल से सभी मदिरा दुकानें दोपहर 12.00 बजे से रात्रि नौ बजे तक संचालित की जाएंगी। पूर्व में इनका संचालन सुबह 10.30 से रात्रि दस बजे तक किया जाता था, जिसमें राज्य शासन के निर्देशानुसार कटौती की गई है।
उल्लेखनीय है कि नए वित्तीय वर्ष 2017-18 में जिले में 28 मदिरा दुकानों का संचालन किया जाना है, जिनमें 19 देशी और नौ विदेशी मदिरा दुकानें शामिल हैं। इनमें धमतरी अनुविभाग में 12 देशी तथा 5 विदेशी मदिरा दुकान, कुरूद अनुविभाग में 5 देशी और 3 विदेशी तथा नगरी अनुविभाग में 2 देशी और एक विदेशी मदिरा दुकानों का संचालन किया जाएगा।
इन दुकानों के लिए 28 सुपरवाइजर, 28 मल्टीपरपस वर्कर्स तथा 92 सेल्समेन, इस प्रकार कुल 148 लोगों की भर्ती निर्धारित मापदण्डों के आधार पर की जा रही है, जिन्हें एकमुश्त निश्चित मासिक भुगतान दिया जाएगा।
कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारियों को पत्र लिखकर अनुविभाग में संचालित मदिरा दुकानों में शेष मदिरा स्टॉक का भौतिक सत्यापन 31 मार्च की रात्रि 10 बजे के उपरांत कर दुकानों में रखी सामग्रियों का विधिवत् पंचनामा तैयार कर अपने कब्जे में लेकर आगामी एक अप्रैल को जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय में अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।