- December 9, 2015
मदरसो के निराकरण के लिए समिति गठित
जयपुर – राजस्थान मदरसा बोर्ड द्वारा समय-समय पर पंजीकृत मदरसों के डाटा संग्रहण एवं डाटा अघतन का कार्य करवाया जा रहा है।
इस संबंध में राजस्थान मदरसा बोर्ड के सदस्य श्री कुन्दन कुमार माथुर ने बताया कि कुछ मदरसें कार्यरत नही होने तथा अस्तित्व में नहीं होने के कारण रिकॉर्ड दुरस्तीकरण के बतौर ऐसे मदरसों को अपंजीकृत किया गया हैं।
उन्होने बताया कि विभाग की जानकारी में यह तथ्य लाया गया है कि जिन मदरसों को अपंजीकृत किया गया है, ऐसे मदरसें मौके पर संचालित है। उक्त स्थिति के निराकरण के लिए विभागीय स्तर पर एक समिति का गठन निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव,अल्पसंख्यक मामलात विभाग की अध्यक्षता में किया गया है। उक्त समिति परिवेदना प्राप्त कर, उनका सत्यापन फिल्ड से कराया जावेगा एवं समस्याओं का निराकरण किया जावेंगा।
—