• April 27, 2018

मत्स्य रत्न अवार्ड–सालाना आमदनी करीब 75 लाख रूपए

मत्स्य रत्न अवार्ड–सालाना आमदनी करीब 75 लाख रूपए

झज्जर—– मत्स्य पालन में जिले को गौरवांवित करने वाले गांव जहादपुर के किसान वेदपाल को उपायुक्त सोनल गोयल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
27 DC JHajjar
उपायुक्त ने मत्स्य पालक किसान वेदपाल को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि मत्स्य पालन के क्षेत्र में प्रदेश सरकार की किसान हितैषी नीतियों के चलते ही आज आर्थिक रूप से किसान साधन संपन्न बन रहे हैं।

झज्जर जिले के किसान वेदपाल को हरियाणा सरकार की ओर से प्रदेश में सबसे अधिक मत्स्य उत्पादन करने पर मत्स्य रत्न के साथ एक लाख रूपए की सम्मान राशि से नवाजा गया था।

उन्होंने कहा कि आज 30 एकड़ क्षेत्र में मत्स्य उत्पादन की ऊंचाई को छूआ है वह सरकार द्वारा मत्स्य विभाग के माध्यम से दिए जाने वाले सहयोग व किसान की मेहनत का ही परिणाम है।

उपायुक्त ने कहा कि केंद्रीय कृषि मंत्री श्री राधामोहन सिंह ने झज्जर जिला मुख्यालय पर करीब 13 करोड़ रूपए की राशि से तैयार होने वाले सजावटी मछली उत्कृष्टता केंद्र की आधारशिला रखी थी और केंद्र का निर्माण चल रहा है।

उपायुक्त द्वारा मिले सम्मान से अभिभूत किसान वेदपाल ने बताया कि मत्स्य पालन का व्यवसाय आर्थिक संपन्नता की ओर ले जाने वाला है। उन्होंने बताया कि एक हैक्टेयर में साढ़े 14 टन मछली का उत्पादन करते हुए उसने हरियाणा में पहला स्थान पाया है और इस उपलब्धि का श्रेय वे सरकार की ओर से समयानुसार दिए जाने वाले प्रशिक्षण को भी देते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी सालाना आर्थिक आय मत्स्य पालन व्यवसाय के रूप में अब करीब 75 लाख रूपए की है।

इस मौके पर डीआईपीआरओ नीरज कुमार, मत्स्य अधिकारी मंजू बाला व अंजू रानी मौजूद रहे।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply