मतदान दल के सभी सदस्य दिव्यांग

मतदान दल के सभी सदस्य दिव्यांग

पन्ना में सुगम्य मतदान केन्द्र में दिव्यांगों ने कराया मतदान

पन्ना में वार्ड-7 में सुगम मतदान केन्द्र में मतदान दल के सभी सदस्य दिव्यांग हैं। इनका उत्साह देखते ही बनता है। केन्द्र पर मतदाताओं के लिये छाया, ठंडा पानी, पंखे, शौचालय, कम ऊँचाई वाले रैम्प, ट्रायसिकिल आदि की सुविधा उपलब्ध थी। मतदाताओं ने दिव्यांग मतदान दल द्वारा पूरी दक्षता से मतदान कराने की तारीफ की। केन्द्र पर महिला-पुरुष एवं दिव्यांगों की अलग-अलग कतार लगायी गयीं।

प्रशासन ने जारी किये पास

जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिव्यांग, बुजुर्ग, गर्भवती और धात्री माताओं को मतदान की सुविधा के लिये पास भी जारी किये।

**** दूसरे चरण के 7 संसदीय क्षेत्रों में

लोकसभा निर्वाचन-2019 में प्रदेश में दूसरे चरण के संसदीय क्षेत्र टीकमगढ़, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल एवं दमोह में 6 मई को सुबह 7 बजे से 15 हजार 240 मतदान केन्‍द्रों पर मतदान प्रारम्‍भ हुआ। दोपहर 3 बजे तक 54.22 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान में 56.80 प्रतिशत पुरूष एवं 51.35 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। सभी सात संसदीय क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है।

इस चरण में कुल एक करोड़ 19 लाख मतदाता हैं। मतदान प्रारम्‍भ होने के पूर्व सभी मतदान केन्‍द्रों में मॉकपोल किया गया। मॉकपोल के दौरान 260 मतदान केन्‍द्रों में ई.वी.एम. खराब होने के कारण 111 बैलेट यूनिट, 91 कन्‍ट्रोल यूनिट एवं 276 व्‍ही.व्‍ही.पेट. बदली गईं। वास्‍तविक मतदान के दौरान 139 मतदान केन्‍द्रों में ई.वी.एम. खराब होने से 55 बैलेट यूनिट, 36 कंट्रोल यूनिट एवं 130 व्‍ही.व्ही.पेट. बदली गईं।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply