मतदान एवं मतगणना संबंधी पूरी प्रक्रिया बतायें प्रशिक्षण में : सचिव राज्‍य निर्वाचन आयोग

मतदान एवं मतगणना संबंधी पूरी प्रक्रिया बतायें प्रशिक्षण में : सचिव राज्‍य निर्वाचन आयोग

पीठासीन और मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण में मतदान और मतगणना से संबंधित पूरी प्रक्रिया की जानकारी दें। उनकी हर शंका का समाधान भी किया जाये। पंचायत निर्वाचन में मतदान केन्‍द्र पर होने वाली मतगणना के दौरान छोटी-छोटी बातों पर विवाद की स्थिति बनती है। अत: मतदान दल के सदस्‍यों के कांसेप्‍ट पूरी तरह से स्पष्ट रहना चाहिए। इससे वे मौके पर अभ्‍यर्थियों और पोलिंग एजेंट की शंकाओं का समाधान कर सकेंगे। सचिव राज्‍य निर्वाचन आयोग श्री राकेश सिंह पंचायत एवं नगरीय निकाय निर्वाचन से संबंधित जिला स्‍तरीय अधिकारियों के प्रशिक्षण को संबोधित कर रहे थे।

श्री सिंह ने कहा कि मास्‍टर ट्रेनर्स द्वारा बतायी जा रही बातों को ध्‍यान से सुनें और इसी अनुसार पीठासीन और मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिलायें। प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी एवं अन्‍य मतदान अधिकारियों की भूमिका एवं कर्त्‍तव्‍य, मतपेटी से निर्वाचन की प्रक्रिया और मतदान दिवस की व्‍यवस्‍था के संबंध में राज्‍य स्‍तरीय मास्‍टर ट्रेनर द्वारा विस्‍तार से जानकारी दी गयी। जिला स्‍तरीय ट्रेनर्स की शंकाओं का समाधान भी किया गया। इस दौरान उप सचिव डॉ. सुतेश शाक्‍या एवं अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है?

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है?

डॉक्टर नीलम महेंद्र : वर्तमान  भारत जिसके विषय में हम गर्व से कहते हैं कि यह…
नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

कल्पना पांडे————-इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक आडंबरों, पाखंड…
और सब बढ़िया…..!   अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

और सब बढ़िया…..! अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

अतुल मलिकराम ——– सुख और दुःख, हमारे जीवन के दो पहिये हैं, दोनों की धुरी पर…

Leave a Reply