- September 28, 2018
मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन — 4 करोड़ 74 लाख से ज्यादा मतदाता
-नाम जुड़वाने में पुरुषों से आगे रही महिलाएं, 4 लाख से ज्यादा महिलाओं ने किया आवेदन।
-99.99 प्रतिशत मतदाताओं को फोटो युक्त पहचान पत्र।
-सबसे अधिक मतदाता जयपुर जिले में वहीं सबसे कम जैसलमेर जिले में
*******************************************************
जयपुर——– राज्य में मतदाता सूचियों के द्वितीय विशेष पुनरीक्षण (अर्हता 1.1.2018) के संदर्भ में संक्षिप्त पुनरीक्षण-2018 के तहत मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया।
अंतिम प्रकाशन के अनुसार राज्य में कुल 4 करोड़ 74 लाख, 79 हजार 402 मतदाता हैं। इसमें 2 करोड़, 47 लाख, 60 हजार, 755 पुरुष और 2 करोड़ 27 लाख 18 हजार 647 महिला मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि 1 लाख 13 हजार 642 सर्विस मतदाता भी हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री आनंद कुमार ने सचिवालय स्थित समिति कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान कुल 7 लाख 84 हजार 61 आवेदन फॉर्म नाम जुड़वाने के लिए प्राप्त हुए, जिनमें से 7 लाख 60 हजार 288 मतदाताओं के नाम जुड़वाने के लिए आवेदन स्वीकार किए गए।
उन्होंने बताया कि आवेदनों की पड़ताल और भौतिक सत्यापन के बाद 3 लाख 91 हजार 805 पुरुष और 3 लाख 99 हजार 515 महिलाएं सहित कुल 7 लाख 91 हजार 320 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए गए।
उन्होंने बताया कि इस संख्या में 3 लाख 18 हजार 632 मृतक, 3 लाख 48 हजार 715 शिफ्टेड और 1 लाख 23 हजार 973 दोहरी प्रविष्टियां शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2013 में विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या 4 करोड़ 07 लाख 26 हजार 144 थी, जिसकी तुलना में इस विधानसभा चुनाव के लिए मतदाताओं सूचियों के अंतिम प्रकाशन के बाद 67 लाख 53 हजार से ज्यादा मतदाता बढ़े हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में 4 करोड़ 74 लाख, 75 हजार, 110 (99.99 प्रतिशत) फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र धारक हैं। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में जोड़े गए नए नामों के आधार पर मतदाता पहचान पत्र आगामी दस दिनों में बना दिए जाएंगे। प्रदेश में कुल 51 हजार 796 मतदान केंद्र हैं, जिनमें 9 हजार 490 शहरी तथा 42 हजार 306 ग्रामीण इलाकों में स्थित हैं।
श्री कुमार ने बताया कि मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन के बाद 5 विधानसभा क्षेत्रों यथा जायल (नागौर), निम्बाहेड़ा (चित्तौड़गढ़), लूणकरनसर (बीकानेर), तिजारा (अलवर) तथा अजमेर उत्तर में मतदाताओं के प्रतिशत के हिसाब से सबसे ज्यादा वृद्धि हुई है, वहीं जयपुर के किशनपोल, बीकानेर, उदयपुर (ग्रामीण व शहरी) तथा घड़ी (बांसवाड़ा) में मतदाताओं के प्रतिशत में कमी आई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में इस संक्षिप्त पुनरीक्षण के उपरांत 31 हजार 32 मतदाता कम हुए हैं।
उन्होंने कहा कि मतदाता सूचियों में नाम जुड़वाने का क्रम विधानसभा चुनाव के नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तिथि तक चलेगा, लेकिन इसके लिए 1 जनवरी, 2018 की अर्हता ही मान्य होगी। उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर को प्रदेश की सभी ग्राम और वार्ड सभाओं में मतदाता सूचियों का पठन किया जाएगा। 3 और 4 अक्टूबर को भी सायं 4 से 8 बजे तक यह क्रम चलेगा।
श्री कुमार ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से हुई बैठक में भी बूथ स्तर के अभिकर्ताओं को भी इन सभाओं में उपस्थित रहते हुए प्रविष्टियों का सत्यापन कर बीएलओ को सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया है।
उन्होंने कहा कि 7 अक्टूबर को प्रातः 9 से सायं 6 बजे तक राज्य के सभी 51 हजार 796 मतदान केंद्रों पर अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूचियां प्रदर्शित की जाएंगी।
उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से इस कार्य में सहयोग की अपेक्षा की है।