- February 21, 2015
मतदाता निर्भीक होकर करें मतदान: आईजी श्री मीणा
मुरैना (प्रमोद कुमार शर्मा) – त्रि-स्तरीय पंचायत राज निर्वाचन 2014-15 के तृतीय चरण में जिले के कैलारस, पहाडग$ढ व सबलगढ विकास खण्ड में 22 फरवरी 2015 को प्रात: 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मतदान होगा । जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कडे इन्तजाम किये गये है । मतदाता निर्भीक होकर करें मतदान ।
यह बात आईजी चम्बल संम्भाग रूप सिंह मीणा शनिवार को सबलगढ थाना परिसर में कैलारस, पहाडगढ व सबलगढ जनपदों के अन्तर्गत जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य व सरपंच पद के लिए ख$डे उम्मीदवारों से कही । इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शिल्पा गुप्ता, पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुबंश ङ्क्षसह भदौरिया, एसडीएम सबलगढ अजय कटेसरिया, एसडीओपी सबलगढ देवेन्द्र कुशवाह सहित चुनाव ल$डरहे प्रत्याशी उपस्थित थे ।
बैठक में आई जी चम्बल संम्भाग रूप ङ्क्षसह मीणा ने कहा कि चुनाव ल$डरहे प्रत्याशी कानून को अपने हाथों में न लें, चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं निर्वाद सम्पन्न होने दें । उन्होने कहा कि चुनाव प्रक्रिया को वाधित या दूषित करने वालों को बक्सा नहीं जायेगा, उनके विरूद्घ चुनाव अधिनियम के तहत कडी से कडी कार्रवाई की जायेगी । श्री मीणा ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में मतदान सामग्री को लूटना, मतपत्र फा$डना या अन्य प्रकार अफवाहें फैलाना ये सभी चुनाव गतिविधियों को प्रभावित करती है। ऐसे लोगों के विरूद्घ धारा 392, 395 के तहत कार्रवाई की जायेगी।
बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने कहा कि तृतीय चरण का चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तथा पारदर्शी हो, इसके लिए तीनों विकास खण्डों में 24 कार्यपालिक दण्डाधिकारी, 78 सेक्टर आफीसर व 78 स्वास्थ्य अधिकारी, 29 मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त किये है । ये अधिकारी प्रत्येक मतदान केन्द्र पर 10-15 मिनट के अन्दर हर मतदान केन्द्र पर लगातार भ्रमण करते रहेगे।
3 लाख 13 हजार मतदाता करेंगे मतदान
कलेक्टर ने बताया कि कैलारस, पहाडगढ व सबलगढ के 599 मतदान केन्द्रों पर 3 लाख 13 हजार 525 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कैलारस जनपद में 202 मतदान केन्द्रों पर 56 हजार 861 पुरूष मतदाता व 47 हजार 600 महिला मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे । पहाडगढ जनपद में 182 मतदान केन्द्रों पर 58 हजार 88 पुरूष मतदाता व 45 हजार 943 महिला मतदाता तथा सबलगढ जनपद में 215 मतदान केन्द्रों पर 57 हजार 243 पुरूष व 47 हजार 779 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगीं। उन्होने नागरिकों से निर्भय होकर मतदान करने की अपील की है।
गडबडी फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने कहा कि तृतीय एवं अतिम चरण का मतदान शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं निर्वाद सम्पन्न हो, इसके लिए पुलिस अधिकारी सभी मुस्तैद रहे । जिससे जहां जो जिम्मेदारी दी गई है, उसका भली भांति निर्वहन करें । उन्होने मतदाताओं से भी अपील की कि वे निर्भीक होकर मतदान करें। पुलिस प्रशासन सजगता से कार्य कर रहा है। उन्होने कहा कि मतदान केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में मतदाता के अलावा अन्य व्यक्ति घूमते न पाये जाये, इस वात का ध्यान रखें, गडवडी फैलाने वालों से सख्ती बरतें ।