• January 25, 2018

मतदाता दिवस— मतदाता पहचान पत्र सुनिश्चित करे युवा पीढ़ी: उपायुक्त गोयल

मतदाता दिवस— मतदाता पहचान पत्र सुनिश्चित करे युवा पीढ़ी: उपायुक्त गोयल

झज्जर (जनसंपर्क विभाग)—— उपायुक्त सोनल गोयल ने कहा कि युवाओं की देश की प्रगति में सबसे बड़ी भागीदारी है। विश्व के सबसे बड़े गणतांत्रिक देश होने के साथ-साथ हमें इस बात का भी सौभाग्य है कि हम इस दुनिया के सबसे युवा देश के वासी है।
2
उपायुक्त गुरूवार को राजकीय नेहरू महाविद्यालय में मतदाता दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के आडिटोरियम में संबोधित कर रही थी। उपायुक्त ने इस मौके पर मतदाता शपथ के रूप में इस बात की शपथ दिलाई कि सभी लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था के साथ स्वतंत्र, निष्पक्ष व धर्म, वर्ग जाति, समुदाय, भाषा तथा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

उन्होंने जिले भर के युवाओं से आह्वान किया है कि 18 वर्ष की आयु पूरी करते ही वे अपना मतदाता पहचान पत्र बनवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से पहचान पत्र के लिए आनलाइन भी आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने युवा पीढ़ी को मताधिकार के प्रति जागरूक किया और 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके नए बने मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र देकर प्रोत्साहित भी किया। जिलास्तर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया।

उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि यह उम्र का वह दौर है जब युवा जिस भी उद्देश्य के लिए मन लगाकर जुट जाएं उसे पूरा करके ही दम लेते हैं। मतदाता पहचान पत्र भी लोकतंत्र की ताकत युवाओं को प्रदान करता है। इस लिहाज से मतदाता पहचान पत्र को अति महत्वपूर्ण मानते हुए किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिले के मतदान केन्दों पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है ताकि आम जनता को मतदाता सूची मे नाम दर्ज होने की आवश्यकता व महत्वता के बारे मे विस्तार से जानकारी दी जा सके।

उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र प्रणाली मे जन प्रतिनिधियों का उन नागरिकों द्वारा चयन किया जाता है, जिनका नाम मतदाता सूची मे दर्ज हो और वे मतदान मे भाग लें। उन्होंने कहा कि देश में मतदान के आंकडे दर्शाते हैं, कि मतदाता सूची मे नाम होने के पश्चात् भी बड़ी संख्या में लोग मतदान से परे रहते हैं।

इस वर्ष मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण के कार्य में निर्वाचक/सहायक निर्वाचन पंजीयन अधिकारियों, बीएलओज व निर्वाचन कार्यालय के द्वारा चलाए गए विभिन्न जागरूकता अभियानों के फलस्वरूप जिला की मतदाता सूची में कुल 9626 नए मतदाताओं को जोड़ा गया है। कार्यक्रम में जानकारी देते हुए उप तहसीलदार(निर्वाचन) दिनेश कुमार ने बताया कि जिस नागरिक का नाम मतदाता सूची मे दर्ज है उसी को मतदाता पहचान पत्र जारी किया जाता है।

किसी भी नागरिक को पासपोर्ट बनवाने, बैंक खाता खुलवाने, लाईसैंस बनवाने या अपनी पहचान के संबंध मे मतदाता पहचान पत्र की प्रति देनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि सभी पात्र नागरिकों से अनुरोध है, कि वे अपना-अपना नाम मतदाता सूची मे अवश्य दर्ज करवाएं। विशेष कर इस अभियान मे 18 से 25 वर्ष के युवा/युवती बढ़-चढ़ कर भाग लें।

इस अवसर पर नगराधीश अश्वनी कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी विशाल कुमार, डीआईपीआरओ नीरज कुमार, महाविद्यालय के प्राचार्य डा. डीपी शर्मा, वाईस प्रिंसीपल डा. एस.जे. एफ नकवी , डा. रविकिरण मदान, डा. अमित भारद्वाज, डा. कविता, डा. जसबीर कौर, डा. स्वाती, डा. जगदीश राज, डा. प्रताप फलसवाल, प्रगट सिंह, मोनिका सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे।

प्रतियोगिताओं विजेता छात्र-छात्राएं
**************************

मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में जिला भर मेें आयोजित की गई निबंध लेखन, भाषण, प्रश्रोत्तरी, रंगोली व डिक्लेमेशन प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। स्कूल लेवल निबंध लेखन में नेहा प्रथम, अंकिता दूसरे और शशि तीसरे स्थान पर रहे।

डिक्लेमेशन प्रतियोगिता में विशाखा प्रथम, साहित द्वितीय और नंदिनी तृतीय स्थान पर रही। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में दीपक व अक्षय पहले, रविना व नेहा दूसरे और रोहित व दीपक तीसरे स्थान पर रहे। कालेज स्तर पर निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रकृति पहले, तन्नू दूसरे और ज्योति तीसरे स्थान पर रही। भाषण में रविना पहले, ओशियन दूसरे व राशि तीसरे स्थान पर रही। जबकि रंगोली प्रतियोगिता में अन्नु पहले, स्वीटी दूसरे व गीता तीसरे स्थान पर रही।

पोस्टर मेकिंग में वर्षा पहले, संतोष दूसरे व निकिता तीसरे स्थान पर रहे। वहीं जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को भी सम्मानित किया गया।

बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से मास्टर रमेश चंद्र, बादली विधानसभा क्षेत्र से मास्टर रणबीर सिंह, झज्जर विधानसभा क्षेत्र से सविता देवी आंगनवाड़ी वर्कर व बेरी विधानसभा क्षेत्र से पूनम देवी आशा वर्कर को सम्मानित किया।

Related post

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

महाराष्ट्र —  ठाणे जिले में एक अदालत में दो सुरक्षा उल्लंघनों के बाद कथित चूक के…
फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…

Leave a Reply