- May 11, 2015
मण्डी जिले के बागी के बाढ़ प्रभावित परिवारों का पुनर्वास:मुख्यमंत्री
हिमाचल प्रदेश – मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार मण्डी जिले के बागी के बाढ़ प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए भूमि उपलब्ध करवाएगी। उन्होंने कहा कि बाढ़ में बह गए बागी के पंचायत भवन का पुनःनिर्माण किए जाने के अतिरिक्त बागी नाला पर पुल के निर्माण के लिए भी पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी।
मुख्यमंत्री आज मण्डी जिले के द्रंग विधानसभा क्षेत्र के बागी में जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने बागी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा भी किया और संबंधित विभाग को सड़कों की मुरम्मत तथा पुल के निर्माण के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को देव भूमि के रूप में जाना जाता है और प्रदेश में कई प्रसिद्ध मन्दिर एवं पवित्र झीलें हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे स्थलों को विकसित करने तथा प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ऐसे क्षेत्रों को सड़कों से जोड़ना आवश्यक है।
मुख्यमंत्री ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में अतिरिक्त कमरों और अन्य निर्माण कार्यों के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने पाठशाला के मैदान में एक छोटे स्टेडियम के निर्माण के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त सीगली-मांधा सड़क को शीघ्र बहाल करने के भी निर्देश दिए। श्री वीरभद्र सिंह ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले स्कूली विद्यार्थियों को 10 हजार रुपये देने की घोषणा की।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री कौल सिंह ठाकुर ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि सीगली-पराशर सड़क के निर्माण के लिए 6.50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। उन्होंने इस कार्य को शीघ्र आरम्भ किए जाने का आग्रह किया। उन्होनें कहा कि इस क्षेत्र में प्रसिद्ध पराशर झील है तथा सड़क निर्माण से क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन को और बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, बागी की चारदिवारी तथा अतिरिक्त कमरों के निर्माण के लिए और वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाने की मांग की।
श्री ठाकुर ने ग्राम पंचायत सीगली में बागी-मांधा सड़क के पुनरोद्धार की मांग भी की। संख्याः 384/2015 .2. जिला कांग्रेस समिति के अध्यक्ष श्री पूर्ण चन्द ठाकुर ने अपने सम्बोधन में सीगली-पराशर सड़क का प्राथमिकता के आधार पर निर्माण करने की मांग रखी। ग्राम पंचायत सीगली बागी के प्रधान श्री कांशी राम ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री का स्वागत एवं सम्मान किया।
उन्होंने बाढ़ में बह गए बागी पुल के निर्माण की मांग के अतिरिक्त क्षेत्र की अन्य मांगें मुख्यमंत्री के समक्ष रखी। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति निगम के अध्यक्ष श्री टेक चन्द डोगरा, खण्ड कांग्रेस अध्यक्ष श्री जोगिन्द्र सिंह गुलेरिया और क्षेत्र के अन्य प्रतिनिधियों सहित गणमान्य भी इस अवसर पर उपस्थित थे।