- June 6, 2015
मणिपुर में आतंकी हमले में हिमाचल के सात जवान शहीद
शिमला – मणिपुर के चंदेल जिले में गत वीरवार सुबह आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों में सात हिमाचल प्रदेश से थे। डोगरा रेजिमेंट के सूबेदार मेजर अर्जुन सिंह से प्राप्त ताजा सूचना के अनुसार हिमाचल प्रदेश के जो जवान शहीद हुए हैं, उनमें मंडी जिले की जोगिन्द्रनगर तहसील के सवैण गांव के हवलदार श्री प्रकाश चंद, बिलासपुर जिले की घुमारवीं तहसील के गांव हीरापुर के हवलदार श्री राजेश कुमार, कांगड़ा जिला की देहरा तहसील के अंतर्गत मोहिन गांव के नायब सुबेदार श्री रजनीश सिंह, सिरमौर जिले के संगड़ाह तहसील के गांव रसकाना के नायब सुबेदार श्री अशोक कुमार, मंडी जिले के पधर तहसील के गांव मसरान के सिपाही श्री मनोज कुमार, मंडी जिले के लड़भड़ोग तहसील के पौंट गांव के सिपाही श्री विकास भारद्वाज और सिरमौर जिले के पांवटा साहिब तहसील के गांव मेनपुर धेबड़ा के सिपाही श्री सोहन सिंह हैं।