मजनू और मुर्गे :: मोदी व चौहान के पुतले

मजनू और  मुर्गे  :: मोदी व चौहान के पुतले

मजनू और  मुर्गे
मुरैना (प्रमोद कुमार शर्मा) –  बुधवार को जिला पुलिस द्वारा चलाई गई निर्भया मोबाइल टीम ने जीवाजीगंज, मिलएरिया रोड, गल्र्स स्कूल रोड सहित तमाम कोचिंग सेंटर क्षेत्रों में लड़कियों से छेड़छाड़ करने वाले मजनूओं को पकड़ा और मौके पर मुर्गा बनाकर सजा दी। 04 morena 05

उल्लेखनीय है कि नगर में जहां-जहां कोचिंग सेंटर संचालित हैं, वहां पर इन कोचिंग सेंटरों के आस पास आवारा घूम रहे मजनू कोचिंग पर पढऩे आती जाति लड़कियों को छेड़ते हैं और भद्दे इशारे भी करते हैं। जिसकी शिकायत छात्राओं के परिजन नित प्रतिदिन थाने में दर्ज कराने आते हैं। इन मजनूओं को सजा देने व पकडऩे के लिए जिला पुलिस ने एक निर्भया टीम का गठन किया गया, जिसमें महिला सबइंस्पेक्टरों को टीम का प्रभारी बनाया गया। गत कई दिनों से यह टीम मजनूओं पर लगाम कस रही है। 1

जिसके चलते मजनूओं की संख्या में कमी तो आई पर मजनू पूरी तरह गायब नहीं हुए। बुधवार को निर्भया टीम ने सूर्य निकलने के साथ ही कोचिंग सेंटरों के आस पास मोर्चा संभालते हुए मजनूओं पर तावड़तोड़ कार्रवाई की। निर्भया की टीम को देखकर कुछ मजनू तो भागने में सफल रहे, परंतु जो मजनू उनकी पकड़ में आए, उन्हें दण्डित करने का उत्तम तरीका अपनाते हुए टीम प्रभारी सबइंस्पेक्टर साधना कुशवाह ने अलग-अलग क्षेत्रों में 25 से 30 मजनूओं को सडक व चौराहों पर मुर्गा बनाया।

सबइंस्पेक्टर साधना कुशवाह द्वारा की गई कार्रवाई से जहां मजनूओं में भय व्याप्त रहा, वहीं मुर्गा बने हुए मजनूओं के चेहरे शर्म से झुके हुए नजर आए। सबइंस्पेक्टर द्वारा की गई इस कार्रवाई से कोचिंग पर जा रही छात्राऐं काफी प्रसन्न नजर आईं, वहीं छात्राओं के परिजनों ने उनकी कार्रवाई को सराहा।
इनका कहना है….
निर्भया टीम द्वारा ऑनस्पॉट दण्डित करने की कार्रवाई सराहनीय है। इस तरह के दण्ड से निश्चित ही इन मजनूओं में भय पैदा होगा।
मनोज गुप्ता, जीवाजीगंज मुरैना
इनका कहना है….
मेरे सामने जब लड़कों को मुर्गा बनाया जा रहा था, तब मुझे पता चला कि ये आवारा मजनूगिरी करते हैं। इंस्पेक्टर द्वारा की गई कार्रवाई से बेहतर परिणाम सामने आएंगे और यह निरंतर चलती रहनी चाहिए।
रामबाबू शर्मा, गणेश पुरा मुरैना

युवा कांग्रेस ने मोदी व चौहान के पुतले फूंके
मुरैना। भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा मुख्यालय पर आंदोलन करते हुए प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री का पुतला कलेक्ट्रेट पर जलाया और महंगाई तथा व्यापम घोटाले पर आक्रोश व्यक्त कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपे।

युवा कांग्रेस लोकसभा मुरैना अध्यक्ष सौरभ सोलंकी के नेतृत्व में युवा कांग्रेसियों ने जिला कलेक्ट्रेट पर एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला जलाया। कांग्रेस के युवा नेताओं ने आरोप लगाया कि व्यापम घोटाले में नाम आने से घबराये प्रदेश के मुखिया एवं उनके मंत्रियों द्वारा खीज निकालते हुए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, श्रीनिवास तिवारी सहित अन्य लोगों पर झूठे मुकदमे दर्ज कराए हैं, उन्हें बापस लिया जाए। 04 morena 03

उन्होंने कहा कि अच्छे दिन का वादा करने वाले देश के प्रधानमंत्री ने महंगाई का बजट पेश कर आम जनता की कमर तोड़ दी है। प्रदेश में पहले से ही रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल आदि पर अधिक वैट वसूला जा रहा था और अब सभी प्रमुख चीजों पर सर्विस टैक्स लगाकर मध्यमवर्गीय व गरीब लोगों का जीना दूभर कर दिया है। शहर में भाजपा के इशारे पर अवैध तरीके से तोडफ़ोड़ की जा रही है, जो गलत है।

रेलवे फाटक बाहर सड़कों पर सब्जी बिक्रेता व अन्य दुकानदारों ने अतिक्रमण कर लिए हैं, जिससे छात्र छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। युवा कांग्रेस नेताओं ने कहा कि रोड पर लगने वाली खेरीज सब्जीमण्डी को सुभाष नगर स्थित पानी की टंकी के पास स्थापित किया जाए और हाथ ठेले वालों को भी वहीं स्थान दिया जाए, अन्यथा युवा कांग्रेस पुन: उग्र आंदोलन करेगी।

पुतला दहन करने वालों में दिनेश गुर्जर अध्यक्ष मध्यप्रदेश किसान कांग्रेस, दीपक शर्मा महामंत्री युवा कांग्रेस, सौरभ सोलंकी, राजेन्द्र यादव प्रवक्ता, दिनेश गोयल, अब्दुल सलाम, उर्मिला गुर्जर, दिनेश शर्मा, भूपेन्द्र सिकरवार, मोनू मावई, हेमंत तोमर, ऐदल मावई, बिक्रम मुदगल, संजय मिश्रा, ग्याप्रसाद शर्मा, दिनेश राठौर, ब्रजेश उपाध्याय, पवन शर्मा, उमा तोमर, रामस्वरूप, सुनील शास्त्री आदि सहित अन्य युवा कांग्रेसी उपस्थित थे।

Related post

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…
गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

सुरेश हिंदुस्तानी—-वर्तमान समेत में भारत की राजनीति निश्चित ही अनिश्चितता का एक ऐसा खेल है, जिसका…
गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

कमलेश–(अजमेर)—दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में आयोजित हुए तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट…

Leave a Reply