मजदूरों को लेकर अशोक नगर से पश्चिम बंगाल चला ट्रक सीधी में जप्त

मजदूरों को लेकर अशोक नगर से पश्चिम बंगाल चला ट्रक सीधी में जप्त

सीधी (विजय सिंह) अनाधिकृत रूप से श्रमिकों का परिवहन करते पाये जाने पर सीधी-रीवा जिले के सीमावर्ती थाना अमिलिया में पश्चिम बंगाल के ट्रक को जब्त करने की कार्यवाही की गई है। उसमें सवार पश्चिम बंगाल निवासी सभी लोगों को कोदौरा में क्वेरेंटाईन कर दिया गया है।

थाना प्रभारी अमिलिया दीपक बघेला ने बताया कि चेक पोस्ट कोदौरा नाका में लगे सहायक उपनिरीक्षक लालमणि बंसल ने कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु दिनांक 14 अप्रैल तक लॉक डाउन का पालन कराने हेतु ट्रक क्रमांक WB 65 C 2660 को रुकवा कर चेक किया गया। ट्रक में ड्रायवर, खलाशी पश्चिम बंगाल निवासी 07 श्रमिक सवार थे। लॉक डाउन के दौरान वाहन लेकर सफर करने की अनुमति उपलब्ध नहीं थी।

चालक नवीररुल्ल इस्लाम पिता अरशद अली उम्र 32 वर्ष निवासी बुधिया थाना इंग्लिश बाजार, जिला मालदा पश्चिम बंगाल ने बताया कि वह अशोक नगर व गुना से श्रमिकों को लेकर रवाना हुआ था। 40 लोग कटनी में उतरे हैं, शेष को लेकर वह पश्चिम बंगाल जा रहा था। रास्ता भटक जाने की वजह से वह यहां आ गया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी चालक द्वारा शासन के कोरोनावायरस की रोकथाम का उल्लंघन करते पाए जाने से आरोपी चालक के विरुद्ध अपराध धारा 188 भादवी का प्रमाणित पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर ट्रक क्रमांक WB 65 C 2660 को जप्त कर कब्जे में लिया गया तथा संबंधित चालक के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की गयी है।

ट्रक में सवार श्रमिक मुजलिम पिता सहायुद्दीन-40, कोरनपुर, कयामतअली पिता साकर अली-35,मोहिसबथानी, नवीरुल्ला इस्लाम पिता अरसद अली-40, बुधिया, अब्दुल सलाम पिता आवेद अली-27, बुधिया, सकीमुद्दीन पिता रब्बूल-24, मालदा, सोनू शेख पिता अब्दुल शेख-25 तथा जाकिर पिता खैरूल मोहम्मद-30 वर्ष मालदा, सभी पश्चिम बंगाल को प्राथमिक जांच के उपरांत क्वारेंटाईन किया गया है।

श्री बघेला ने बताया कि क्वारेंटाईन किये गये लोगों व ट्रक चालक के कथन की पुष्टि की जा रही है। साथ ही उच्च अधिकारियों के मार्फत कटनी पुलिस को भी सूचना दी गई है।

Related post

सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

लखनउ (निशांत सक्सेना) —— तीस्ता -III परियोजना पर वैज्ञानिक पुनर्मूल्यांकन और लोकतांत्रिक निर्णय की माँग जब भी…
हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

पीआईबी : (नई दिल्ली)  उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़  ने अवैध प्रवास पर गंभीर चिंता व्यक्त…
भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…

Leave a Reply