- August 28, 2016
मच्छर लार्वा भक्षक गम्बूसियां मछलियां छोड़ने के निर्देश
जयपुर, 28 अगस्त। प्रदेश में मौसमी बीमारियों की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए मच्छर उत्पन्न होने के संभावित क्षेत्रों में एन्टीलार्वा गतिविधियां की जा रही हैं।
मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत बनाये गये जल संग्रहण केन्द्रों सहित समस्त जलाशयों में मच्छर लार्वा भक्षक गम्बूसियां मछलियां छोड़ने के निर्देश दिये गये हैं।
प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्रीमती वीनू गुप्ता की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित मौसमी बीमारियों की समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी गयी। बैठक में मौसमी की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की गयी एवं संभावित क्षेत्रों में मच्छरों की रोकथाम के लिए एंटीलार्वा गतिविधियां आयोजित करने सहित विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये।
श्रीमती गुप्ता ने समस्त राजकीय चिकित्सा संस्थानों में मौसमी बीमारियों के सम्बन्धित दवाइयों, जांच के आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने एवं निर्धारित समय पर चिकित्सकों एवं चिकित्साकर्मियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, स्क्रबटाईफस सहित सभी मौसमी बीमारियों के गत वर्षों के अनुभव के आधार पर पर संभावित क्षेत्रों में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिये। बैठक में निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. बी.आर. मीणा सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।