मचलाना बांध व नहरों की मरम्मत कराएं: जिला कलक्टर

मचलाना बांध व नहरों की मरम्मत कराएं: जिला कलक्टर

कुणी में जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल, ग्रामीणों की समस्याओं का हुआ समाधान

प्रतापगढ़, 1 जुलाई/ जिला कलक्टर सत्यप्रकाश बसवाला ने मंगलवार को प्रतापगढ़ पंचायत समिति अंतर्गत कुणी ग्राम पंचायत में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी में जनसुनवाई करते हुए ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया।

 चौपाल में विभिन्न समस्याओं के 33 व पेंशन संबंधी 5 प्रकरण सामने आए। कलक्टर ने एक-एक ग्रामीण की समस्या सुनी और उसका समाधान किया।

 ग्रामीणों ने मचलाना बांध का मामला उठाते हुए बताया कि बांध को बने हुए दस साल हो गए हैं, लेकिन इसका किसानों को समुचित फायदा नहीं मिल पा रहा है। बांध की रेलिंग टूटी हुई है जिससे गेट खोलने में परेशानी होती है। एक बार गेट खोल देने के बाद वापस बंद करना कफी मुश्किल होता है।

बांध की नहरें टूटी हुई है। ग्रामीणों ने एक स्वर में बांध व नहर की मरम्मत कराने की मांग की। जिला कलक्टर ने समस्या को गंभीरता से लेते हुए सिंचाई विभाग के अधिकारियों को बांध की मरम्मत कराने के निर्देश दिए।

ग्रामीणों ने मंदसौर-प्रतापगढ़ मुख्य सड़क से मचलानी व कटकड़ी तक तथा राजपुरिया-कंथार सड़क का डामरीकरण कराने की मांग की। इस पर कलक्टर ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को प्रस्ताव बनाकर भिजवाने को कहा। ग्रामीणों ने आबादी क्षेत्रा से 11 हजार केवी लाइन गुजरने से हो रही समस्या से अवगत कराया।

उन्होंने बताया कि इस लाइन की वजह से गांव में हर समय करंट लगने का अंदेशा बना रहता है। पूर्व में हादसे भी हो चुके हैं। जिला कलक्टर के निर्देश पर बिजली विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को शीघ्र इस समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया।

रामपुरिया गांव में चरनोट की जमीन पर अतिक्रमण का मामला सामने आने पर जिला कलक्टर ने तहसीलदार को शीघ्र कार्रवाई कर अवैध कब्जा हटाने के लिए पाबंद किया। उन्होंने कहा कि चरनोट व सरकारी जमीन पर कब्जा करना गंभीर अपराध है। इसे किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा। कलक्टर बसवाला ने पेयजल की समुचित व्यवस्थाएं सहित अन्य मांगों पर संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया।

जिला कलक्टर ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा व अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी दी और इनका लाभ उठाने का आह्वान किया। जिला परिषद सीईओ रामावतार मीणा ने ग्रामीणों से मनरेगा के तहत खेतों का समतलीकरण, डिग्गी-पॉण्ड निर्माण, मेड़बंदी व फलदार पौधे लगाने जैसे व्यक्तिगत कृषि कार्य करवाने का आह्वान किया। रात्रि चौपाल में उपखण्ड अधिकारी दिनेश कुमार मण्डोवरा, तहसीलदार विनोद मल्होत्रा, विकास अधिकारी हरिशंकर सुथार ने भी ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया। चौपाल में सरपंच तोरी राम मीणा, ग्राम सचिव नवीन शर्मा, वार्ड पंच, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद थे।

Related post

माँ  बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

माँ बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

300 रूपये किलो और मशीनी स्क्रैप पापड़ 200 रूपये किलो।  कच्चा पैक  कम से कम 1 किलो…
जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

Bulletin of the Atomic Scientists—————-जब हम जलवायु परिवर्तन के बारे में सोचते हैं, तो हमारे दिमाग…
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

मुंबई (रायटर) – केंद्रीय बैंक के आंकड़ों से पता चलता है कि नवंबर में भारतीय बैंकों…

Leave a Reply