• February 9, 2021

मंत्रिपरिषद् के 06 (छः) एजेंडों पर निर्णय

मंत्रिपरिषद् के  06 (छः) एजेंडों पर  निर्णय

लोक जनसम्पर्क एवं सूचना निदेशालय पटना
*********************************

पटना—–:- मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के प्रधान सचिव, श्री संजय कुमार ने बताया कि मंत्रिपरिषद् की बैठक में कुल 06 (छः) एजेंडों पर निर्णय लिया गया, जो निम्न प्रकार है –

उद्योग विभाग के अन्तर्गत मेसर्स बोधि होटल्स एण्ड रिसाॅटर््स प्रा0लि0, बोधगया द्वारा गया डोभी रोड, बोधगया, गया में तीन सितारा श्रेणी के होटल की स्थापना हेतु 3005.27 लाख् (तीस करोड़ पाँच लाख सताईस हजार) रूपये के निजी पूँजी निवेश एवं वित्तीय प्रोत्साहन क्लीयरेंस की स्वीकृति दी गई।

कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के अन्तर्गत ‘‘कला, संस्कृति एवं युवा विभाग क्षेत्रीय लिपिकीय संवर्ग (भर्ती एवं सेवा शर्त) नियमावली, 2021’’ की स्वीकृति दी गई।

गृह विभाग (विशेष शाखा) के अन्तर्गत विभागीय संकल्प ज्ञापांक-858, दिनांक-27.01.2006 के तहत कर्तव्य के दौरान मृत/दुर्घटना में स्थायी रूप से अपंग हुए गृह रक्षकों के आश्रित को अनुकंपा के आधार पर नामांकन करने के मामले में सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना द्वारा आश्रितों के श्रेणीकरण एवं आवेदन समर्पित करने की प्रक्रिया में समय-समय पर किये गये प्रावधान लागू करने की स्वीकृति।

गृह विभाग (कारा) के अन्तर्गत बिहार प्रोबेशन सेवा के नव नियुक्त प्रोबेशन पदाधिकारियों को वार्षिक वेतन वृद्धि देने हेतु ‘‘बिहार प्रोबेशन (परिवीक्षा) सेवा नियमावली-2014’’ में प्रावधान करने हेतु ‘‘बिहार प्रोबेशन (परिवीक्षा) सेवा (संशोधन) नियमावली-2021’’ के गठन की स्वीकृति दी गई।

मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग (निबंधन) के अन्तर्गत बोधगया अंचल के मौजा बोध गया एवं मस्तपुरा के विभिन्न खाता एवं खेसराओं में अवस्थित कुल रकवा 30(तीस) एकड़ को बिहार खासमहाल नीति 2011 के तहत ग्लोवल लर्निंग सेन्टर ‘‘नालंदा इन्स्टीच्यूट आॅफ दलाई लामा’’ की स्थापना हेतु 99 वर्षों की लीज पर अंतरित किये जाने संबंधी दस्तावेज पर देय मुद्रांक शुल्क 4,34,84,850/- (चार करोड़ चैतीस लाख चैरासी हजार आठ सौ पचास रूपये) एवं निबंधन शुल्क 1,44,94,950/-(एक करोड़ चैवालीस लाख चैरानवे हजार नौ सौ पचास रूपये) कुल 5,79,79,800/-(पाॅच करोड़ उनासी लाख उनासी हजार आठ सौ रूपये) की विमुक्ति की स्वीकृति दी गई।

नगर विकास एवं आवास विभाग के अन्तर्गत ‘‘बिहार नगरपालिका सेवा संवर्ग नियमावली, 2021’’ की स्वीकृति दी गई।

संपर्क
सहायक निदेशक
बिहार सूचना केंद्र
नई दिल्ली

Related post

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…
जलवायु परिवर्तन: IPBES का ‘नेक्सस असेसमेंट’: भारत के लिए एक सबक

जलवायु परिवर्तन: IPBES का ‘नेक्सस असेसमेंट’: भारत के लिए एक सबक

लखनउ (निशांत सक्सेना) : वर्तमान में दुनिया जिन संकटों का सामना कर रही है—जैसे जैव विविधता का…
मायोट में तीन-चौथाई से अधिक लोग फ्रांसीसी गरीबी रेखा से नीचे

मायोट में तीन-चौथाई से अधिक लोग फ्रांसीसी गरीबी रेखा से नीचे

पेरिस/मोरोनी, (रायटर) – एक वरिष्ठ स्थानीय फ्रांसीसी अधिकारी ने  कहा फ्रांसीसी हिंद महासागर के द्वीपसमूह मायोट…

Leave a Reply