• March 30, 2017

भ्रष्टचार के खिलाफ जंगबाज राहुल मंडेरा,हथियार सूचना का अधिकार

भ्रष्टचार के खिलाफ जंगबाज राहुल मंडेरा,हथियार सूचना का अधिकार

झज्जर/बहादुरगढ़ (पत्रकार गौरव शर्मा)—————हरियाणा स्थित झज्जर जिले के बहादुरगढ़ निवासी समाजसेवी राहुल मंडोरा भ्रष्टाचारियो की दुकान को बंद करवाने का बेड़ा उठा चुके है। राहुल मंडोरा कई वर्षो से सूचना अधिकार के तहत विभिन्न विभाग से सूचना माँगकर लोगों को भ्रष्ट वे विलिप्त लोगों के बारे में जागरूक कर रहे है उन्होंने कहा कि समाज के किसी भी बन्धु द्वारा समाज की मूल समस्यायों (बेरोजगारी और भ्रष्टाचार) को समाप्त कराने हेतु यदि अधिकांश समाज के साथ मिलकर प्रयास किया जाता है और यदि एेसे प्रयास त्याग, सत्याग्रह एवं अहिंसा के नियमों के साथ व चुनाव एवं पदों से दूर रहते हुये अपने पूरे जीवन तक करने के निर्णय लिये जाते हैं तो एेसा वंधु कभी भी समाज को भ्रमित करने वाली या झूठी बात नहीं कह सकता। 1

यह एक निश्चित सिद्धांत है। काफी वर्षो से लोगों को भ्रष्टाचार से मुक्त करने का संकल्प ले चुका बहादुरगढ़ का राहुल मण्डोरा वही गाँधी गिरी अपना कर राशन डिपो धारकों को चेता चूका है।

राहुल मण्डोरा ने कहा कि यदि उनकी मांगों को लेकर शासन/प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता तो वह अनशन कर सरकार/प्रशासन को जगाने का काम करते है। राहुल ने कहा कि भ्रष्टाचारियो की लड़ाई में कई बार दबाव की बनाया जाता है,लेकिन सूचना का अधिकार नियम के तहत भ्रष्ट आदमियों को नही छोड़ता।

उन्होंने कहा कि वे निड़र है, पूरे जीवन सत्य, त्याग एवं अहिंसा के साथ समाज को न्याय दिलानें का प्रयास करते रहेंगे साथ ही उन्होंने यह संकल्प लिया है कि वह चुनाव एवं पदों से आजीवन दूर रहेंगे।

Related post

भारतीय सेना की ओर से रासायनिक, जैविक, रेडियोधर्मी और आण्विक हमलों से सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण उपकरणों की खरीद

भारतीय सेना की ओर से रासायनिक, जैविक, रेडियोधर्मी और आण्विक हमलों से सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण…

PIB Delhi——- भारतीय सेना ने भारतीय खरीद (स्वदेश में ही डिजाइन, विकसित और निर्मित- आईडीडीएम) श्रेणी…
राष्ट्रपति गढ़ा, छतरपुर में सामूहिक विवाह समारोह में

राष्ट्रपति गढ़ा, छतरपुर में सामूहिक विवाह समारोह में

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु आज (26 फरवरी, 2025) मध्य प्रदेश के गढ़ा, छतरपुर में श्री बागेश्वर…
विधायक का आचरण “घृणित” और “विधायक के लिए अनुचित”  : सर्वोच्च न्यायालय

विधायक का आचरण “घृणित” और “विधायक के लिए अनुचित” : सर्वोच्च न्यायालय

सर्वोच्च न्यायालय ने विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक सुनील कुमार सिंह को बिहार विधान…

Leave a Reply