• October 5, 2018

भौतिकवाद के कारण वृक्षाे एवं वन्य प्राणियों की प्रजातियां लुप्त—-लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह

भौतिकवाद के कारण वृक्षाे एवं वन्य प्राणियों की प्रजातियां लुप्त—-लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह

रेवाड़ी – वन्य प्राणियों की विलुप्त होती प्रजातियों को सरंक्षण एव संवर्धन करना अति आवश्यक है लोगों को जागरूक करने के लिए सरकार द्वारा प्रतिवर्ष वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह मनाया जाता है।

हरियाणा के वन्य प्राणी व लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह मसानी बैराज पर आयोजित राज्य स्तरीय वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि बढते भौतिकवाद के कारण वृक्षाे एवं वन्य प्राणियों की कई प्रजातियां लुप्त हो गई है।

हमें इन विलुप्त होती प्रजातियों का संरक्षण एवं संवर्धन करने के लिए उनको सम्पूर्ण सुरक्षा प्रदान करने का प्रण लेना होगा और इनकी सुरक्षा में अपना हर सम्भव सहयोग देना होगा।

उन्होंने कहा कि प्रकृति द्वारा इस प्रकार की रचना की हुई है कि यदि कोई पशु मरता है तो उसे गिद्ध नामक पक्षी खा जाते थे जिससे बिमारी फैलने की सम्भावना नहीं होती थी।

उन्होंने कहा कि पिंजौर में एशिया के सर्वोत्तम गिद्घ सरंक्षण प्रजनन केन्द्र में 275 गिद्धों का कैप्टिव ब्रीडिंग द्वारा प्रज्जनन कराया गया है जिन्हें अब समयबद्घ तरीके से आसपास के 100 वर्ग किलोमीटर में छोडने की तैयारी है।

राव नरबीर सिंह ने कहा कि पिपली के लघु चिडियाघर में एक बटर क्रलाई पार्क स्थापित किया जा रहा है जिसमें तितलियों का सरंक्षण एवं प्रजनन कार्य होगा। उन्होंने कहा कि गोरिया पक्षी के संरक्षण व संवर्धन हेतू पिंजौर में गोरिया संरक्षण प्रज्जनन केन्द्र स्थापित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि चिंकारा व मोर के संरक्षण व प्रजनन हेतू झाबुआ रेवाडी में भी कार्य चल रहा है।

वन्य मंत्री ने कहा कि वन्य जीव सप्ताह पर हम सभी को यह प्रण लेना होगा की हमें जीवों को बचाना है और पर्यावरण को सुरक्षित रखना है तभी हम अपने जीवन में सफल हो पायेगें।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply