भोपाल, इन्दौर, जबलपुर और ग्वालियर कलेक्टर से वार्ता — राज्यपाल श्रीमती पटेल

भोपाल, इन्दौर, जबलपुर और ग्वालियर कलेक्टर से वार्ता — राज्यपाल श्रीमती पटेल

भोपाल : — राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने प्रदेश के कोविड-19 संक्रमण प्रभावित चार जिलें ग्वालियर, जबलपुर, इंदौर और भोपाल के कलेक्टरों से राजभवन लखनऊ से दूरभाष पर आज चर्चा की। उन्होंने संक्रमण की दूसरी लहर की स्थिति और उसके उपचार, नियंत्रण संबंधी व्यवस्थाओं और आवश्यकताओं की जानकारी प्राप्त की। स्वास्थ कर्मचारियों, अधिकारियों, फ्रंटलाईन वर्कर्स और उनके परिजनों के स्वास्थ की भी जानकारी ली।

राज्यपाल श्रीमती पटेल ने कोविड संक्रमण और नियंत्रण के प्रयासों की कलेक्टरो द्वारा दी गई जानकारियों की सराहना करते हुए निर्देशित किया कि वैक्सीनेशन के कार्य की गति को और अधिक तेज किया जाए ताकि अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन हो सके। उन्होंने कोविड बेड्स, ऑक्सीजन सप्लाई और दवाईयों की उपलब्धता की निरंतर मॉनीटरिंग और प्लानिंग के साथ कार्य किए जाए ताकि जनसामान्य को उपचार की और अधिक बेहतर सुविधा उपलब्ध हो। उन्होंने समस्त व्यवस्थाओं की विस्तार के प्रयासों को भी और अधिक गति प्रदान करने को कहा।

राज्यपाल श्रीमती पटेल ने कोविड से बचाव संबंधी हिदायतों के संबंध में व्यापक जन जागृति की जरुरत बताई उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को विश्वविद्यालय से भी पूरा सहयोग किया जाएगा। उन्होंने कलेक्टरों को इस संबंध में कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करने के लिए भी कहा है।

Related post

सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

लखनउ (निशांत सक्सेना) —— तीस्ता -III परियोजना पर वैज्ञानिक पुनर्मूल्यांकन और लोकतांत्रिक निर्णय की माँग जब भी…
हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

पीआईबी : (नई दिल्ली)  उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़  ने अवैध प्रवास पर गंभीर चिंता व्यक्त…
भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…

Leave a Reply