- June 8, 2016
भू-जल स्तर में गिरावट और पेयजल में आयरन
रायपुर ——(छ०गढ)—————– भू-जल स्तर में गिरावट और पेयजल में आयरन की अधिकता से जूझ रहे कोरबा के 25 गांवों में साफ और सुरक्षित पेयजल की आपूर्ति के लिए समूह जलप्रदाय योजना शुरू की जाएगी। जिले के कोरबा और करतला विकासखंड के गांवों में उरगा समूह जलप्रदाय योजना के नाम से शुरू होने वाली इस योजना के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने 25 करोड़ 26 लाख रूपए की स्वीकृति दी है।
योजना के तहत हसदेव नदी पर बने कुदुरमाल एनीकट से नदी का पानी पेयजल के लिए गांवों में पहुंचाया जाएगा। इस समूह जलप्रदाय योजना में कोरबा जिले के देवरमाल, कुदुरमाल, बरीडीह, सण्डैल, सेमीपाली, कुकरीचोली, सलिहाभाठा, मशान, बगबुड़ा, पताढ़ी, पहन्दा, दानढाणी, सरगबुंदिया, बरपाली, बंधावाभाटा, सलिहाभाठा-एक, पुरैना, खोडाल, दर्राभाठा (ढोंगदरहा), भैसमा, जुनवानी, तिलकेजा, सलियाभाठा-दो, कलमीभाठा एवं उरगा गांवों को शामिल किया गया है।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा कोरबा जिले में पेयजल के लिए भूमिगत जल के उपयोग में आ रही समस्याओं को देखते हुए सतही (नदी) जल पर आधारित यह समूह जलप्रदाय योजना शुरू की जा रही है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री रामसेवक पैकरा ने अधिकारियों को योजना का काम यथाशीघ्र शुरू करते हुए इसे समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
योजना के निर्माण उपरांत हेड वर्क से ओवरहेड पानी टंकियों के संधारण एवं संचालन की जिम्मेदारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की तथा टंकियों से जल वितरण प्रणाली के संधारण एवं संचालन की जिम्मेदारी संबंधित ग्राम पंचायतों की होगी।