- June 9, 2016
भूमि विकास बैंकों के ऋणी काश्तकारों के लिए बीमा योजना
जयपुर ——– सहकारिता राज्य मंत्री श्री अजय सिंह किलक ने कहा है कि राज्य में भूमि विकास बैंकों के ऋणी काश्तकारों के लिए भी जल्दी ही बीमा योजना लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए विभाग और राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक स्तर पर बीमा योजना तैयार की जा रही हैं।
सहकारिता राज्य मंत्री श्री किलक ने यह जानकारी बुधवार को रजिस्ट्रार डॉ. रेखा गुप्ता के साथ जोधपुर संभाग के अधिकारियों व सहकारी संस्थाओं के कार्यों की समीक्षा के दौरान दी।
उन्होंने कहा कि सहकारी सदस्यों के प्रति सामाजिक सरोकार को ध्यान में रखते हुए पहले ही पेक्स के ऋणी सदस्यों के लिए दुघर्टना बीमा का लाभ 3 लाख से बढ़ाकर पांच लाख कर दिए गए हैं।
उन्होंने संभाग की सहकारी समितियों में विभिन्न योजनाओें में स्वीकृत गोदामों का निर्माण कार्य दिसबंर तक पूरा करा लेने के निर्देश दिए, वहीं मनरेगा में तैयार करवाए जाने वाले गोदामों को चिन्हित कर प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए।
श्री किलक ने सहकारी बैंकों को खरीफ के लिए समय पर फसली ऋण उपलब्ध कराने और सीधे ही खातों में ऋण राशि हस्तांतरित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन सदस्य काश्तकारों के अभी तक खातें नहीं खुले हैं उनके प्राथमिकता से खाते खुलवाए जाएं। उन्होंने जोधपुर संभाग की ऑडिट प्रगति पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए इस वर्ष शतप्रतिशत समितियोें के समय पर ऑडिट के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई व जांच के विचाराधीन प्रकरणों को समय पर निस्तारित किया जाए।
सहकारी समितियों की रजिस्ट्रार डॉ. रेखा गुप्ता ने अधिकारियों से अधिक संवेदनशील व पारदर्शिता से काम करने के निर्देश दिए। उन्होेंने कहा कि पेक्स सहित संभाग की सहकारी संस्थाआें को आर्थिक दृष्टि से सक्षम बनाने के लिए कारोबार और लाभदायकता में वृद्धि करनी होगी। रजिस्ट्रार डॉ. गुप्ता ने सहकारी संस्थाआें को परंपरागत कार्यों के साथ नवाचार गतिविधियों को अपनाने और सदस्याें तक आसानी से बेहतर सहकारी सुविधाएं पहुंचाने के निर्देश दिए।
संभागीय अतिरिक्त रजिस्ट्रार श्री योगेन्द्र यादव ने संभाग की सहकारी संस्थाआें की गतिविधियों की जिलावार विस्तार से जानकारी दी। अतिरिक्त रजिस्ट्रार प्रथम व द्वितीय श्री जी.एल. स्वामी, श्री सुरेन्द्र सिंह, शीर्ष सहकारी संस्थाआें के प्रबंध संचालकों में अपेक्स बैंक के श्री विद्याधर गोदारा, भूमि विकास बैंक के श्री विजय कुमार शर्मा, उपभोक्ता संघ के श्री उत्तम चंद तोषावड़ा, अतिरिक्त रजिस्ट्रार बैंकिंग श्री राजीव लोचन व जोधपुर संभाग के अधिकारियों व सहकारी संस्थाओं के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों ने बैठक में हिस्सा लिया।