• November 7, 2014

भारत स्काउट दिवस : फ्लेग बिक्री योजना में स्टीकर विमोचन, वितरण

भारत स्काउट दिवस : फ्लेग बिक्री योजना में स्टीकर विमोचन, वितरण

 प्रतापगढ़, 7 नवंबर /भारत स्काउट व गाइड को आर्थिक सम्बलन प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा फ्लेग बिक्री योजना जारी की गई है। इसी क्रम में भारत स्काउट दिवस पर शुक्रवार को प्रतापगढ़ जिला कलक्टर सभागार में जिला कलक्टर रतन लाहोटी व मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामाअवतार मीणा ने स्टीकर का विमोचन किया और इसे जिले में बिक्री के लिए जारी किया।Sticker Vimochan Scout (1)

सी.ओ.स्काउट योगेन्द्रसिंह ने बताया की राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा स्टीकर की राशि 5 रुपए  निर्धारित की गई है। सम्पूर्ण जिले में स्काउट गाइड व स्काउटर गाइडर द्वारा स्टीकर बिक्री कर राशि राशि जिला मुख्यालय पर जमा की जाएगी और जिला मुख्यालय पर जमा राशि मण्डल मुख्यालय भिजवाई जाएगी प्रथम स्टीकर जिला कलक्टर व मुख्य कार्यकारी अधिकारी को प्रदान किया गया।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कैलाशचन्द्र जोशी, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक मांगीलाल चन्देल, स्थानीय संघ प्रतापगढ़ के सचिव आनन्दीलाल ठाकुर, पुरुषोत्तमालाल मोड़, स्काउटर शैलेश कुमार मेहता, बाबु सुबोध शर्मा, गिरवरलाल सुमन, सुरेन्द्र सुमन रोवर प्रमोद प्रजापत, अशोक लबाना, नरेन्द्र लबाना ने कलेक्टर परिसर में  अनुजा निगम के परियोजना प्रबन्धक विजयसिंह नाहटा व तहसीलदार विनोद कुमार मल्होत्रा आदि को स्टीकर लगाकर राशि एकत्र की।

—000—

Related post

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…
बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने” के लिए 11 साल की सज़ा

बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर…

श्रीनगर: (कश्मीर टाइम्स) हर सुबह, जैसे ही श्रीनगर में पहली किरण फूटती है, 65 वर्षीय मंज़ूर-उल-हक…

Leave a Reply