• August 19, 2018

भारत रत्न स्व.अटल जी के सपने को साकार करना ही हमारी ओर से सच्ची श्रद्धांजलि : कौशिक

भारत रत्न स्व.अटल जी के सपने को साकार करना ही हमारी ओर से सच्ची श्रद्धांजलि : कौशिक

बहादुरगढ़—भाजपा विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व.अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा आखिरी पंक्ति में मौजूद व्यक्ति तक को लाभांवित करने की सोच थी, जिसे मौजूदा सरकार द्वारा प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है।

स्व.अटल जी के सपने को साकार करते हुए जीवन में नई ऊर्जा के साथ परोपकारी भावना से आगे बढऩे का प्रण सभी को लेना चाहिए और यही दिवंगत आत्मा को सच्ची श्रद्धांजलि है। विधायक कौशिक रविवार को शहर के गणपति धाम परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में आयोजित शोक सभा में हलकावासियों के साथ श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे थे। दो मिनट का मौन धारण कर स्व.अटल जी के प्रति बहादुरगढ़ हलकावासियों द्वारा अपनी संवेदना शोक स्वरूप भेंट की।

विधायक नरेश कौशिक ने श्रद्धांजलि सभा में कहा कि विश्व पटल पर भारत का गौरव बढ़ाने वाले, जिनका लोहा पूरी दुनिया मानती थी ऐसे राष्ट्र कवि महामानव हमारे पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी का काव्य स्वरूप जीवन में आगे बढऩे के लिए सदैव हमारा प्रेरणास्रेात रहेगा। उन्होंने कहा कि स्व.अटल बिहारी जी पूरे राष्ट्र के नेता रहे हैं।

देश हित की सोच को सर्वोपरि रखते हुए उन्होंने अपने शासनकाल में अनेक बड़े जनहितकारी फैसले लेकर प्रमाणित किया कि भारत की पहचान दुनिया में निरंतर कायम रहे। देश की सवा सौ करोड़ जनता के मार्गदर्शक की भूमिका में भारत रत्न स्व.अटल बिहारी जी अपने जीवन के आदर्श जनमानस के बीच छोड़ गए हैं जो उन्हें आगे बढ़ते रहने के लिए सीख देते हैं।

शोक सभा में पार्टी व संघ के पदाधिकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित कार्यकर्ताओं को सार्थक संदेश के साथ परोपकार की भावना से आगे बढऩे के लिए उत्साहित किया। साथ ही उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए स्व.वाजपेयी जी के आदर्शों का अनुसरण करने की बात कही।

शोक सभा में भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष महेश कुमार, कृष्ण गोपाल विद्यार्थी, मंडल अध्यक्ष अश्विनी शर्मा, मनोनित पार्षद अशोक गुप्ता, आईटी सेल अध्यक्ष कृष्ण चन्द्र, कानौदा मडंल प्रभारी डॉ सुरेंद्र भारद्वाज, मार्केट कमेटी चेयरमैन कैप्टन राम सिंह दलाल, कैप्टन बलवान खत्री, भीम सिंह प्रणामी, प्रधान भूप सिंह, सुशांत मोहन शर्मा, उमेश कुमार, मोहन सिंह धाकरे, कृपाशंकर पाण्डेय, परशुराम जन सेवा समिति से नीरज कुमार, विशाल छिल्लर ब्लॉक पार्षद, रवि हुड्डा, सतवीर चौहान, जयपाल सिरोहा, विजय शेखावत, प्रवीण बाल्मीकि, नरेश गौड़, सतीश घई, नरेश रोहिला, प्रशांत कौशिक मोनू व रामकुमार सैनी सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा को नमन किया।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply