• August 19, 2018

भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी जी के बलिदान को जीवन पर्यंत भुलाया नहीं जा सकता—जनस्वास्थ्य मंत्री डॉ बनवारी लाल

भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी जी  के बलिदान को जीवन पर्यंत भुलाया नहीं जा सकता—जनस्वास्थ्य मंत्री डॉ बनवारी लाल

रेवाड़ी ———- -पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी जी की स्मृति में बावल के लोक निर्माण विश्राम गृह में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बोलते हुए जनस्वास्थ्य मंत्री डॉ बनवारी लाल ने कहा कि राजनीति के अजातशत्रु के नाम से पहचान बनाने वाले और भारत रत्न प्राप्त पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन से आज पूरा हिन्दुस्तान शोक की लहर में ड़ूबा हुआ है, जिस शख्सियत ने देश को शिखर पर ले जाने के लिए इतनी दृढ़ता के साथ फैसले लिए उनके बलिदान को जीवन पर्यंत भुलाया नहीं जा सकता।

उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी एक ऐसे नेता थे, जिन्हें विपक्ष के लोग भी पसन्द करते थे। यही कारण रहा कि जब भी विदेश दौरे होते या संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत देश के प्रतिनिधित्व की बात होती तो सभी दलों के नेता ससम्मान वाजपेयी जी का नाम लेते थे उन्होंने अपने जीवनकाल में जो भी फैसले लिए बड़ी दृढ़ता के साथ लिए। वे हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। हर कोई उनकी बात पर अमल करता था।

जनस्वास्थ्य मंत्री डॉ बनवारी लाल ने कहा कि जब अटल जी प्रधानमंत्री बने तब उन्होंने फैसला लिया कि बार्डर पर या लड़ाई में शहीद हुए सैनिक का संस्कार उनके पैतृक स्थान पर किया जाएगा। शहीदों की प्रतिमाएं भी स्थापित करवाई, यहां तक कि वीरांगनाओं और उनके परिजनों के जीवन स्तर को उपर उठाने के लिए पैट्रोल पम्प, गैस एजैंसी व आर्थिक सहायता के तौर पर 10 लाख रूपये की सहायता भी उपलब्ध करवाई। शहीदों के प्रति सम्मान दर्शाते हुए उन्होंने शहीद परिवार में से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने का प्रावधान भी किया।

उन्होंने कहा कि हम सभी को उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा और सीख लेनी चाहिए। उनके दिए गए प्रेरणादायी शब्दों को जीवन में उतारना चाहिए।

इस मौके पर अमर सिंह अध्यक्ष एम सी बावल, बावल बलॉक समिती अध्यक्ष विरेन्द्र छिल्लर, लाखी सरपंच, पार्षद शिव नारायण , राम कुमार शास्त्री सहित अन्य गण मान्य लोग मौजूद रहे

Related post

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…
पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार  : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च न्यायालय

पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च…

गुजरात उच्च न्यायालय ने छेड़छाड़ के एक मामले में एफआईआर दर्ज होने के आठ साल बाद…

Leave a Reply