- December 28, 2015
भारत यूनाइटेड नेशन आफ सिक्योरिटी कौंसिल का स्थाई सदस्य कैसे हो सकता है ? – उपाध्यक्ष खान
(ग्रे ० कश्मीर.काम ):- डाउन ऑनलाइन के अनुसार – अफज़ल खान यूनाइटेड नेशन के स्थाई सदस्य बनने हेतु पाकिस्तान के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेहतर संबंध कि ओर इशारा किया है ।
यूरोपियन पार्लियामेंट के सुरक्षा समिति के उपाध्यक्ष खान ने रविवार को अपने वक्तव्य में कहा है की — जब तक कश्मीर जैसे समस्या का समाधान और मानवाधिकार की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं करता है तब तक भारत इस लक्ष्य से लाभान्वित नहीं हो सकता । अंतर्राष्ट्रीय समुदाय आधारभूत मानवाधिकार पर बिलकुल चिंतित है।
इसके अलावा , एक देश , यूनाइटेड नेशन आफ सिक्योरिटी कौंसिल का स्थाई सदस्य कैसे हो सकता है ? जबकि वह लगातार कहने वाले सबसे बड़ा प्रजातान्त्रिक देश है। अब तक वह यूनाइटेड नेशन का प्रस्ताव परिपालित नहीं किया है।
यूरोपियन यूनियन के लिए मानवाधिकार व्यापार की तरह है। इसलिए भारत को मानवाधिकार की उल्ल्ंघन की आज्ञा कभी नहीं दी जायेगी।