भारत, म्‍यांमार और थाईलैंड के परिवहन सचिवों की प्रस्‍तावित मोटर-वाहन समझौते पर बैठक

भारत, म्‍यांमार और थाईलैंड के परिवहन सचिवों की प्रस्‍तावित मोटर-वाहन समझौते पर बैठक
पेसूका (दिल्ली) भारत, म्‍यांमार और थाईलैंड के बीच घनिष्‍ठ क्षेत्रीय आर्थिक सहयोग सड़क मार्ग से क्षेत्रीय सम्‍पर्क बढ़ाने के महत्‍व पर विचार करते हुए और सम्‍पूर्ण आर्थिक विकास के साझा लक्ष्‍य को आगे बढ़ाने के लिए लोगों की आवाजाही बढ़ाने के लिए तीनों देशों के परिवहन सचिवों की एक बैठक बैंकाक, थाईलैंड में 13-14 जुलाई, 2015 को आयोजित की गई ताकि आईएमटी मोटर-वाहन समझौते (एमवीए) पर हस्‍ताक्षर करने पर आम सहमति बनाई जा सके और उसे अमल में लाया जा सके। इस समझौते पर मार्च-2015 से बातचीत चल रही है। उल्‍लेखनीय है कि मोटर-वाहन समझौते की विषय-वस्‍तु को तीनों देशों के परिवहन सचिव जून-2015 को बेंगलुरू में हुई बैठक में अन्तिम रूप दे चुके हैं। बैंकाक में आयोजित बैठक मुख्‍य रूप से आईएमटी एमवीए के मूल पत्र पर विचार करने के बाद उसे अन्तिम रूप देने के लिए बुलाई गई थी।

बैंकाक में आयोजित बैठक में आईएमटी देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए जिनमें परिवहन सचिव और अन्‍य परिवहन और कस्‍टम अधिकारी शामिल थे। इसके अलावा एशियाई विकास बैंक के कर्मचारी और परामर्शदाता भी बैठक में मौजूद थे। बैठक में आईएमटी एमवीए के महत्‍व और आईएमटी देशों को जोड़ने वाली सड़कों पर यात्री वाहनों, व्‍यक्तिगत वाहनों और कार्गो वाहनों के बेरोकटोक आवागमन में उसकी महत्‍वपूर्ण भूमिका पर विचार किया गया। इस पहल से दक्षिण एशिया और दक्षिण-पूर्व एशिया के बीच सड़क सम्पर्क स्‍थापित हो सकेगा जिससे दो उपक्षेत्रों के बीच आर्थिक मेल-मिलाप और सहयोग मजबूत होगा तथा उनकी आर्थिक प्रगति और विकास में वृद्धि होगी।

आईएमटी एमवीए के अंतर्गत अन्तिम रूप दिए जाने वाले मसविदे में उपभोक्‍ताओं से जुड़े विभिन्‍न मुद्दों का समाधान करने के लिए परिवहन सचिवों की बैठक से पहले आईएमटी कस्‍टम उप समूह की 13 जुलाई, 2015 को बैठक हुई जिसमें इस बात सहमति बनी कि उपभोक्‍ताओं से जुड़े पहचाने गए मुद्दों को मसविदे में शामिल किया जाए। मसविदे के लिए विभिन्‍न गैर-उपभोक्‍ता मुद्दों पर भी चर्चा की गई और बैठक में तैयार मूल पत्र के मसौदे पर सहमति बन गई।

बैठक में आईएमटी एमवीए के तहत विषय वस्‍तु को तेजी से अन्तिम रूप देने के लिए आवश्‍यक कार्य करने के महत्‍व पर जोर दिया गया। ये फैसला किया गया नवम्‍बर-2015 में म्‍यांमार में तीन देशों के प्रस्‍तावित परिवहन मंत्रियों की बैठक के दौरान आईएमटी एमवीए पर हस्‍ताक्षर किए जाएंगे। समझौते पर हस्‍ताक्षर और उसके कार्यान्‍वयन की योजना दिसम्‍बर-2015 तक बनाई गई है और इसके 2016 में अमल में आने की उम्‍मीद है जिससे भारत-म्‍यांमार-थाईलैंड सड़क गलियारे पर कार्गो और यात्रियों के आवागमन का मार्ग खुल सकेगा।

Related post

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…
कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

PIB Delhi——- भारत का कोयला क्षेत्र फरवरी 2025 तक उत्पादन और प्रेषण दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ…
संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील जीत : लंदन के उच्च न्यायालय

संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील…

लंदन, (रायटर) –  एक भारतीय व्यवसायी ने ब्रिटेन से प्रत्यर्पण के खिलाफ अपनी अपील जीत ली,…

Leave a Reply